उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सब्जियों की उन्नत तकनीक से खेती कर युवा बने स्वावलंबी - Cultivation of vegetables with advanced technology

लखनऊ में कौशल विकास बागवानी योजना के तहत युवाओं को बनाया जा रहा स्वावलंबी. युवा बिना मौसम के शाकभाजी उत्पन्न कर बाजार में बेचकर अधिक पैसा कमाने के तरीके बताए जा रहे हैं. जिससे स्वरोजगार तो मिलेगा ही साथ ही लोगों की आय भी दोगुनी होगी.

अच्छी पैदावार कर बढ़ाये आमदनी
अच्छी पैदावार कर बढ़ाये आमदनी

By

Published : Feb 21, 2021, 2:17 PM IST

लखनऊ: मलिहाबाद में युवाओं के रोजगार सृजन के लिए कौशल विकास बागवानी योजना के अंतर्गत एक माह का माली प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया है. राजकीय उद्यान प्रयोग एवं प्रशिक्षण केन्द्र मलिहाबाद में आयोजित प्रशिक्षण कार्यक्रम में अनुसूचित जाति, जनजाति के छात्र-छात्राओं सहित ग्रामीणों को प्रशिक्षित किया जा रहा है.

प्रत्येक वर्ष दिया जाता है प्रशिक्षण

इस वर्ष 250 लाभार्थियों का प्रशिक्षण कराया जायेगा. पहले ग्रुप में 50 लोगों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है. इसका उद्देश्य युवाओं के लिए आधुनिक खेती, पाली हाउस खेती, हाइड्रोपोनिक्स जैसी उन्नत खेती प्रशिक्षण के साथ किसानों को भी प्रशिक्षित किया जा रहा है. इस प्रशिक्षण कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए सेवानिवृत्त उद्यान निरीक्षक डॉ. सुदर्शन वर्मा ने कहा कि शाकभाजी की नर्सरी उत्पन्न कर लोगों को स्वरोजगार मिल सकता है. जिससे लोगों की आय दोगुनी होगी. शाकभाजी की नर्सरी में विस्तृत जानकारी देते हुए उन्होंने कहा कि बिना मिट्टी की नर्सरी कैसे तैयार की जाए, इसको लेकर जानकारी दी. सीथ ही उन्होंने प्रशिक्षण ले रही छात्र-छात्राओं को बताया कि बिना मौसम यह फसलें पाॅली हाउस में उत्पन्न की जा सकती है.

अच्छी पैदावार कर बढ़ाये आमदनी

प्रशिक्षण प्रभारी केडी मिश्र ने बताया कि राष्ट्रीय कृषि विकास योजना के अंतर्गत प्रशिक्षार्थियों को प्रशिक्षण दिया गया. साथ ही शाकभाजी की खेती करने की उन्नत तकनीक के बारे में बताया गया. इस अवसर पर आरएस कटियार, एसके शुक्ला, मुख्य उद्यान विशेषज्ञ राजीव कुमार वर्मा ने भी शाकभाजी की फसलें उत्पन्न करने के लिये प्रशिक्षार्थियों को अधिक जानकारी दी. उन्नत किस्म प्रणाली को उपयोग कर युवा अपनी आमदनी को बढ़ाने के साथ ही, प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे लोगों की रुचि आधुनिक तरीके से सब्जियां पैदा करने में दिखी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details