लखनऊ:राजधानी लखनऊ के पीजीआई पुलिस ने एक शातिर अभियुक्त को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार अभियुक्त लोगों को नौकरी व लोन दिलाने का झांसा देकर ठगी करता था. पुलिस ने गुरुवार को शातिर जालसाज ठग को गिरफ्तार कर लिया है.
पीजीआई पुलिस ने गुरुवार को एक शातिर ठग जालसाज को गिरफ्तार किया है. शातिर ठग लोगों को नौकरी दिलाने व लोन दिलाने का झांसा देकर धोखाधड़ी करके ठगी करता. वह अब तक कई लोगों के साथ धोखाधड़ी कर ठगी कर चुका था. पुलिस काफी दिनों से अभियुक्त की तलाश में थी. बदमाश की पहचान आनंद बाजपाई पुत्र स्वर्गीय आरके बाजपाई निवासी अजय नगर कमता थाना चिनहट के रूप में हुई है. गिरफ्तार ठग के खिलाफ रोहित शर्मा पुत्र रामचंद्र शर्मा निवासी 8 सी वृंदावन ने 6 सितंबर 2020 को मुकदमा दर्ज कराया था. पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी हुई थी.