उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बीयर पहले खरीदने को लेकर चले बम, एक पहुंचा हवालात - लखनऊ पुलिस

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में बीयर की दुकान पर सोमवार को जल्दी बियर खरीदने को लेकर दो पक्ष भिड़ गए. यह विवाद इतना बढ़ गया कि एक पक्ष ने दूसरे पक्ष को जान से मारने की धमकी दे डाली और मौके से चला गया. इसके बाद दूसरे पक्ष के लोगों ने रात में बीयर की दुकान के पास पहुंचकर बम बाजी शुरू कर दी.

बीयर पहले खरीदने को लेकर चले बम
बीयर पहले खरीदने को लेकर चले बम

By

Published : Jan 20, 2021, 5:50 AM IST

Updated : Jan 21, 2021, 6:02 AM IST

लखनऊ: राजधानी में बदमाशों के हौसले इतने बुलंद हैं. जानकीपुरम थाना क्षेत्र के मुस्लिम नगर में बीयर जल्दी खरीदने के विवाद में बम चल गए. बमबाजी से आसपास रहने वाले दहशत में आ गए. सूचना पर पहुंची पुलिस ने इस मामले में एक नामजद समेत कई अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज कर लिया. इसके बाद एक आरोपी को हिरासत में भी ले लिया. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.

बीयर की दुकान पर ऐसे शुरू हुआ था विवाद

जानकीपुरम इंस्पेक्टर बृजेश सिंह ने बताया कि छठा मील निवासी गौरव प्रकाश श्रीवास्तव और पीड़ित शैलेंद्र गुप्ता आपस में मित्र है. शैलेंद्र मुस्लिम नगर में किराने की दुकान चलाता है. सोमवार को शैलेंद्र अपने मित्र गौरव के साथ मुस्लिम नगर इलाके में एक बीयर की दुकान पर गया था. वहां पर रामअचल अपने कुछ साथियों के साथ बीयर खरीदने आया हुआ था. दुकान से पहले बीयर खरीदने को लेकर दोनों पक्षों में विवाद हो गया. उस वक्त वहां मौजूद लोगों ने दोनों में बीच-बचाव करा दिया. इस दौरान राम अचल यादव अपने साथियों के साथ शैलेंद्र को गालियां देते हुए और जान से मारने की धमकी देकर चला गया था.

सोमवार रात को आरोपी ने की थी बमबाजी
इंस्पेक्टर जानकीपुरम के मुताबिक, पीड़ित शैलेंद्र गुप्ता का आरोप है कि वह रात में अपनी किराने की दुकान पर बैठा हुआ था. इसी दौरान आरोपी रामअचल अपने 6 से अधिक साथियों के साथ पहुंचा. सभी तीन मोटरसाइकिल से आए थे. आते ही रामअचल और उसके साथियों ने गाली गलौज शुरू कर दी. इसका शैलेंद्र ने विरोध किया तो राम अचल और उसके साथियों ने उस पर बम फेंकना शुरू कर दिया. शैलेंद्र के ऊपर सुतली बम से हुए इस हमले को लोग दहशत में आ गए.

सीसीटीवी के फुटेज से की पहचान

सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल के आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरे की मदद से आरोपी की पहचान कर ली है. इसके बाद आज मंगलवार को पुलिस ने शैलेंद्र की तहरीर पर नामजद रामअचल यादव और उसके अज्ञात साथियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है. पुलिस आरोपी रामअचल को गिरफ्तार कर पूछताछ कर रही है. पुलिस उसके साथियों के गिरफ्तारी के लिए दबिश दे रही है.

Last Updated : Jan 21, 2021, 6:02 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details