उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सरेराह युवती से छेड़छाड़, विरोध करने पर पिता को पीटने का आरोप, गिरफ्तार - जानकीपुरम कोतवाल ब्रजेश कुमार त्रिपाठी

राजधानी के जानकीपुरम थाना क्षेत्र में गुरुवार की रात घर जा रही एक युवती ने युवक पर छेड़छाड़ का आरोप लगाया है. घटना की जानकारी पर पहुंचकर पिता ने विरोध किया तो मनचले ने युवती के साथ-साथ पिता को भी मारा-पीटा और जान से मारने की धमकी भी दी.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Nov 12, 2022, 9:05 PM IST

लखनऊ : राजधानी के जानकीपुरम थाना क्षेत्र में गुरुवार की रात घर जा रही एक युवती ने युवक पर छेड़छाड़ का आरोप लगाया है. घटना की जानकारी पर पहुंचकर पिता ने विरोध किया तो मनचले ने युवती के साथ-साथ पिता को भी मारा-पीटा और जान से मारने की धमकी भी दी. युवती की शिकायत के बाद गुरुवार रात हुई घटना के बाद पुलिस ने मनचले युवक को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस का कहना है कि विधिक कार्रवाई की जा रही है.


पीड़िता ने तहरीर में युवक पर आरोप लगाते हुए बताया कि जब वह स्कूल पढ़ाने जाती है तो सचिन यादव उसका पीछा करता है. रोजाना घूरता है, रास्ते में छेड़ता है. साथ ही जान से मारने की धमकी भी देता है. युवती ने बताया कि इसकी शिकायत पहले भी थाने पर शिकायत की थी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई. युवती का आरोप है कि बीती बृहस्पतिवार की रात वह भिटौली क्राॅसिंग के पास रोककर युवक ने अश्लील हरकत ही. घटना की जानकारी मिलते ही पिता भी मौके पर पहुंच गए. आरोप है कि पिता के विरोध करने पर मारा-पीटा और जान से मारने की धमकी देते हुए भाग निकला. घटना के बाद युवती के पिता ने जानकीपुरम थाने में शिकायत दर्ज कराई.

जानकीपुरम कोतवाल ब्रजेश कुमार त्रिपाठी ने बताया कि स्कूल पढ़ाने जा रही एक अध्यापिका से मनचला आए दिन छेड़खानी और अश्लील हरकते करता था. पीड़ित युवती की शिकायत पर मनचले सचिन यादव निवासी बहादुरपुर थाना गुडंबा को शनिवार को गिरफ्तार कर लिया गया है.

ये भी पढ़ें : शादी से पहले मंगेतर ने किया रेप, फिर की दहेज की डिमांड अब गया सलाखों के पीछे

ABOUT THE AUTHOR

...view details