उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊ: किशोरी के साथ छेड़खानी करने वाला आरोपी गिरफ्तार - विभूति खंड पुलिस

लखनऊ में युवती के साथ छेड़छाड़ करने वाले आरोपी को विभूति खंड पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

etv bharat
आरोपी गिरफ्तार

By

Published : Aug 3, 2022, 10:48 PM IST

लखनऊ:सरकार की तमाम सख्ती के बावजूद भी महिला संबंधी अपराध थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. राजधानी के विभूति खंड क्षेत्र के एक गांव में नाबालिग किशोरी के साथ छेड़खानी और जान से मारने की धमकी देने का मामला सामने आया था. इस मामले में बुधवार को पुलिस ने किशोरी के पिता की तहरीर पर आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

विभूति खंड थाने में 1 अगस्त को पीड़िता के पिता ने तहरीर दी थी कि आरिफ निवासी गोरखपुर शेरपुर थाना क्षेत्र में किराए पर मकान लेकर रहता है. पिछले कुछ समय से किशोरी को परेशान कर रहा था. साथ ही उसके ऊपर धर्म परिवर्तन करने का भी दबाव बना रहा था. जिसका उसने विरोध किया तो आरोपी ने किशोरी के साथ राह चलते छेड़छाड़ करने के साथ ही अभद्रता की. इतना ही नहीं लड़की के मना करने पर उसे जान से मारने की धमकी दी थी.

यह भी पढ़ें- ट्रैफिक व्यवस्था को संभालने के लिए CM योगी ने सड़कों पर उतारे 10 हजार होमगार्ड

विभूति खंड प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि 1 अगस्त को किशोरी के पिता के प्रार्थना पत्र देने के बाद मुकदमा पंजीकृत किया. इसके बाद आरोपी की तलाश कर उसे गोमती नगर के लोहिया पार्क के पास से गिरफ्तार कर उसे जेल भेजा गया है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details