लखनऊ:सरकार की तमाम सख्ती के बावजूद भी महिला संबंधी अपराध थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. राजधानी के विभूति खंड क्षेत्र के एक गांव में नाबालिग किशोरी के साथ छेड़खानी और जान से मारने की धमकी देने का मामला सामने आया था. इस मामले में बुधवार को पुलिस ने किशोरी के पिता की तहरीर पर आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
विभूति खंड थाने में 1 अगस्त को पीड़िता के पिता ने तहरीर दी थी कि आरिफ निवासी गोरखपुर शेरपुर थाना क्षेत्र में किराए पर मकान लेकर रहता है. पिछले कुछ समय से किशोरी को परेशान कर रहा था. साथ ही उसके ऊपर धर्म परिवर्तन करने का भी दबाव बना रहा था. जिसका उसने विरोध किया तो आरोपी ने किशोरी के साथ राह चलते छेड़छाड़ करने के साथ ही अभद्रता की. इतना ही नहीं लड़की के मना करने पर उसे जान से मारने की धमकी दी थी.