लखनऊ : नाबालिग किशोरी को बहला-फुसलाकर अपहरण और दुष्कर्म (kidnapping and rape) करने के आरोप में पुलिस ने युवक को 24 घंटे के भीतर गिरफ्तार कर लिया है. किशोरी को अपहरणकर्ता (teenager kidnapper) के चंगुल से छुड़ाने के बाद पुलिस ने परिजनों के सुपुर्द कर दिया है.
गौतमपल्ली कोतवाली पुलिस के मुताबिक सात नवंबर 2022 को नाबालिग के पिता ने थाने पर तहरीर दी थी. शिकायत थी कि उनकी नाबालिग बेटी सुबह से घर से गायब है और उसका कहीं पता नहीं चल पा रहा है. तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर तलाश शुरू की गई. परिजनों की जानकारी और आसपास से पूछताछ में पता चला कि किशोरी को एक युवक अपहरण कर ले गया है. परिजनों ने भी प्रदीप साहू निवासी कबरीधाम छत्तीसगढ़ हाल पता जियामऊ गौतमपल्ली पर उनकी बेटी को बहलाफुसला कर भगा ले जाने की बात बताई. प्रदीप लखनऊ में रहकर मजदूरी करता था.