उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊ में प्रदर्शनकारी महिलाओं की मदद के लिए खड़े युवक गिरफ्तार

राजधानी में CAA और NRC के खिलाफ हो रहे प्रदर्शन में महिलाओं की मदद करने वाले युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. इससे नाराज महिलाओं ने पुलिस पर जबरन परेशान करने का आरोप लगाया है.

etv bharat
प्रदर्शनकारी महिलाओं की मदद करने वाले युवक गिरफ्तार

By

Published : Jan 18, 2020, 8:32 PM IST

लखनऊ: राजधानी में सीएए और एनआरसी के विरोध में प्रदर्शनकारी महिलाओं की मदद के आरोप में कुछ युवकों को पुलिस ने हिरासत में लिया है. ये युवक प्रदर्शनकारी महिलाओं के परिवारिक बताए जा रहे हैं. वे धरना स्थल से कुछ दूर खड़े थे. मुस्लिम महिलाएं 17 जनवरी से प्रदर्शन कर रही हैं. उनके प्रदर्शन का दूसरा दिन था.

प्रदर्शनकारी महिलाओं की मदद करने वाले युवक गिरफ्तार.

घंटाघर में 24 घंटे से कर रहे प्रदर्शन
राजधानी के घंटाघर में पिछले 24 घंटे से महिलाएं CAA और NRC के खिलाफ प्रदर्शन कर रही हैं. पुलिस ने प्रदर्शन में महिलाओं की मदद कर रहे कुछ युवकों को हिरासत में लिया है. प्रदर्शनकारी महिलाओं का आरोप है कि पुलिस जबरन परेशान कर रही है.

महिलाओं के धरना स्थल से नहीं हट रहे पुरुष
हिरासत में लिए गए युवकों के बारे में पुलिस कुछ भी बोलने से इंकार कर रही है. पुलिस पूरा प्रयास कर रही है कि महिलाओं के धरना स्थल पर पुरुष की मौजूदगी नहीं हो, लेकिन महिलाओं के साथ धरना स्थल पहुंचे पुरुष समझाइश के बाद भी हट नहीं रहे हैं. पुलिस ने घंटाघर पर खड़े वाहनों का चालान करना भी शुरू कर दिया है.

इसे भी पढ़ें:- लखनऊ: महिलाएं कर रहीं घंटा घर पर प्रदर्शन, परिवार लेकर आ रहा जरूरत का सामान

ABOUT THE AUTHOR

...view details