लखनऊ. राजधानी के हसनगंज थाना क्षेत्र के अंतर्गत बुलेट फायर के बाद युवक को ट्राॅमा सेंटर में भर्ती कराया गया है. जहां पर उसका इलाज चल रहा है. जानकारी मिल रही है कि युवक ने अपने मामा की लाइसेंसी पिस्टल से फायर (fire with a licensed pistol) किया है, जिससे उसके पेट में चोट आई है.
फायर के बाद युवक को ट्राॅमा में किया गया भर्ती, पुलिस को मिली यह सूचना - Youth admitted in trauma in Lucknow
राजधानी के हसनगंज थाना क्षेत्र के अंतर्गत बुलेट फायर के बाद युवक को ट्राॅमा सेंटर में भर्ती कराया गया है. जहां पर उसका इलाज चल रहा है. जानकारी मिल रही है कि युवक ने अपने मामा की लाइसेंसी पिस्टल से फायर (fire with a licensed pistol) किया है.
![फायर के बाद युवक को ट्राॅमा में किया गया भर्ती, पुलिस को मिली यह सूचना Etv Bharat](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-16587725-803-16587725-1665220514874.jpg)
इंस्पेक्टर हसनगंज ने बताया कि रात में सूचना मिली थी कि युवक ने खुद को गोली मारी है. अब तक की पूछताछ में यह बात सामने निकल कर आई है कि जिस युवक को चोट लगी है वह अपने मामा के घर आया हुआ था. उसने बताया है कि वह मामा की लाइसेंसी पिस्टल से मैगजीन निकालने की कोशिश कर रहा था तभी फायर हुआ है. युवक के पेट में दाहिनी तरफ चोट का निशान है. चोट किस कारण लगी है इस बारे में मेडिकल रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है. जिस युवक के साथ घटना हुई है वह गुड़गांव में प्राइवेट नौकरी करता है. परिजनों का कहना है कि युवक काफी दिनों से डिप्रेशन में था. युवक की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है.
यह भी पढ़ें : पूजा पाठ के बहाने महिला से लूट करने वाला आरोपी गिरफ्तार, 4 लाख रुपये और दो चेन बरामद