उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

युवक ने राजनेता के सुरक्षाकर्मियों पर पीटने का लगाया आरोप, पुलिस ने कही यह बात

पीजीआई इलाके के रहने वाले एक युवक ने एक राजनेता के (young man accused politician security personnel) सुरक्षाकर्मियों पर लात घूसों व असलहे के बट से पीटने का आरोप लगाया है. पीड़ित ने मामले की पुलिस को तहरीर दी है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Dec 8, 2023, 3:44 PM IST

लखनऊ :राजधानी लखनऊ के पीजीआई कोतवाली क्षेत्र में युवक ने राजनेता के सुरक्षाकर्मियों पर पीटने का आरोप लगाया है. युवक ने सुरक्षाकर्मियों पर गाड़ी से घसीटकर जमकर पीटने का आरोप लगाया है. इस मामले में युवक ने पुलिस को तहरीर दी है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

राजनेता के सुरक्षाकर्मियों पर गंभीर आरोप :मिली जानकारी के अनुसार, पीजीआई के रहने वाले आशुतोष कुमार ने एक राजनेता के सुरक्षाकर्मियों पर गंभीर आरोप लगाए हैं. आशुतोष ने पीजीआई कोतवाली में तहरीर देने के बाद बताया कि वह कृष्णानगर से वीआईपी रोड के रास्ते घर लौट रहे थे. तेलीबाग चौराहे पर एक राजनेता का काफिला भी डिवाइडर की तरफ था, वहां पर जाम लगा हुआ था. युवक का आरोप है कि उन्होंने किसी तरह की बात नहीं की, न कोई कमेंट किया. इस दौरान राजनेता के सुरक्षाकर्मियों ने पीछे से पकड़ कर सड़क पर गिराया और घसीटते हुए मारना शुरू कर दिया. युवक का आरोप है कि उन्होंने बंदूक की बट और लात और घूसों से पीटा. जिसके बाद मुंह, हाथ, कमर व पैर पर चोटें आईं. युवक ने बताया कि मामले की सूचना डायल 112 पर दे दी थी. घटना सोमवार शाम लगभग 8:15 बजे की है.

जांच पड़ताल के बाद ही दर्ज किया जायेगा मुकदमा : इंस्पेक्टर पीजीआई ब्रजेश कुमार तिवारी ने बताया कि 'तहरीर मिली है. पीड़ित ने आरोप लगाया है. सुप्रीम कोर्ट के दिशा निर्देश के मुताबिक, जांच पड़ताल के बाद ही मुकदमा दर्ज किया जायेगा.'

यह भी पढ़ें : पुलिसकर्मियों की शराब पार्टी में हुई जमकर मारपीट, एसएसपी ने 5 को किया निलंबित

यह भी पढ़ें : दो कार चालकों के बीच मारपीट, एक ने दूसरे को कार से 100 मीटर तक घसीटा

ABOUT THE AUTHOR

...view details