लखनऊः राजधानी के थाना काकोरी क्षेत्र के मौदा गांव के रहने वाले पीड़ित हरिश्चंद्र ने आरोप लगाया कि बीती देर रात पीड़ित के घर ज्ञानी यादव और करन यादव का ड्राइवर उसे जबरन कनपटी पर असलहा लगाकर उठा ले गए. साथ ही मारपीट की और जान से मारने की भी धमकी दी. उसके बाद युवक के जेब से 12 सौ रुपये छीन ले गए. पीड़ित हरिश्चंद्र किसी तरह जान बचाकर वहां से भाग निकला, जिसके बाद इसकी सूचना 112 नंबर पर स्थानीय लोगों ने दी. पीड़ित ने काकोरी पुलिस स्टेशन में तहरीर दी है. इसको संज्ञान में लेते हुए काकोरी पुलिस मारपीट की धारा में मुकदमा पंजीकृत कर आगे की कार्रवाई कर रही है.
लखनऊः युवक ने लगाया अपहरण कर मारपीट का आरोप, मुकदमा दर्ज - लखनऊ समाचार
यूपी की राजधानी लखनऊ में एक युवक ने अपहरण कर मारपीट करने का आरोप लगाया है. यह भी बताया कि उसके जेब से 12 सौ रुपये छीन लिए गए. युवक किसी तरह आरोपी के चंगुल से बचकर पुलिस के पास पहुंचा और मुकदमा दर्ज कराया. पुलिस ने मामले को संज्ञान लेते हुए जांच शुरू कर दी है.
राजधानी लखनऊ थाना काकोरी क्षेत्र में देर रात पीड़ित हरीश चंद्र पुत्र केशन ग्राम मौदा ने आरोप लगाया कि ज्ञानी यादव और करन यादव का ड्राइवर जबरन पीड़ित की कनपटी पर असलहा लगाकर उसके घर से उसको उठा ले गए. उसके बाद पीड़ित से मारपीट की. वहीं जातिसूचक शब्दों के साथ गाली-गलौज की. साथ ही पीड़ित ने आरोप लगाया कि उसके जेब से 12 सौ रुपये भी छीन ले गए.
काकोरी थाना प्रभारी प्रमेंद्र सिंह ने बताया कि आज देर शाम मौदा गांव में कुछ बदमाशों द्वारा मारपीट को लेकर नामजद तहरीर दी गई है. जिसमें पीड़ित ने आरोप लगाया है कि उसका अपहरण किया गया. उसके बाद उसके साथ मारपीट की गई है. इसको संज्ञान में लेते हुए काकोरी पुलिस ने मारपीट करने वाले युवकों के खिलाफ मारपीट की धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर आगे की कार्रवाई करते हुए छानबीन में जुट गई है.