लखनऊ :राजधानी लखनऊ के पीजीआई थाना में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब एक दबंग युवक पुलिस अभिरक्षा से फरार हो गया. जब तक पुलिस उसको पकड़ने के लिए सक्रिय हुई, युवक कहीं गायब हो चुका था. हालांकि पुलिस दोबारा उसकी तलाश में जुट गई है. युवक एक महिला के साथ मारपीट करने का आरोपी है.
दरअसल, पीजीआई थाना क्षेत्र में मंगलवार की देर रात एक दबंग युवक ने पड़ोस में रहने वाली एक महिला पर जानलेवा हमला कर दिया था. युवक ने महिला के सिर पर लोहे की रॉड से मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया था. इस जानलेवा हमले की सूचना महिला के बेटे ने रात में ही डायल 112 पर दी. मौके पर पहुंची डायल 112 की टीम ने दबंग युवक को हिरासत में लिया और थाने लेकर चली आई. दबंग युवक को पुलिस ने लॉकअप में डाल दिया. सुबह युवक टॉयलेट जाने के बहाने लॉकर से बाहर निकला और थाने से फरार हो गया. फरार होने की सूचना मिलते ही थाने पर हड़कंप मच गया.
मिली जानकारी के मुताबिक, महिला राजकुमारी पत्नी त्रिलोकीनाथ पीजीआई थाना इलाके के रायबरेली रोड की रहने वाली है. महिला के पड़ोस में दबंग युवक महेंद्र पाल पुत्र रमेश कुमार रहता है. किसी बात को लेकर वो सोमवार की रात करीब 8:30 बजे महिला के घर पहुंचा था. इस दौरान दोनों के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी भी हुई. तभी युवक ने महिला के सिर पर लोहे की रॉड से मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया.