उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

पुलिस अभिरक्षा से फरार हुआ दबंग युवक, मारपीट मामले में थाने लाई थी पुलिस - youth accused in assault case lucknow

लखनऊ के पीजीआई थाना क्षेत्र में सोमवार की रात एक दबंग युवक ने एक महिला के सिर पर लोहे की रॉड मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया था. सूचना के बाद मौके पर पहुंची डायल 112 पुलिस ने युवक को पकड़कर थाने ले गई. लेकिन दबंग युवक मंगलवार सुबह पुलिस अभिरक्षा से फरार हो गया, जिसके बाद फिर से पुलिस उसकी तलाश में लगी है.

पुलिस अभिरक्षा से फरार हुआ दबंग युवक
पुलिस अभिरक्षा से फरार हुआ दबंग युवक

By

Published : Jul 20, 2021, 3:55 PM IST

लखनऊ :राजधानी लखनऊ के पीजीआई थाना में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब एक दबंग युवक पुलिस अभिरक्षा से फरार हो गया. जब तक पुलिस उसको पकड़ने के लिए सक्रिय हुई, युवक कहीं गायब हो चुका था. हालांकि पुलिस दोबारा उसकी तलाश में जुट गई है. युवक एक महिला के साथ मारपीट करने का आरोपी है.

दरअसल, पीजीआई थाना क्षेत्र में मंगलवार की देर रात एक दबंग युवक ने पड़ोस में रहने वाली एक महिला पर जानलेवा हमला कर दिया था. युवक ने महिला के सिर पर लोहे की रॉड से मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया था. इस जानलेवा हमले की सूचना महिला के बेटे ने रात में ही डायल 112 पर दी. मौके पर पहुंची डायल 112 की टीम ने दबंग युवक को हिरासत में लिया और थाने लेकर चली आई. दबंग युवक को पुलिस ने लॉकअप में डाल दिया. सुबह युवक टॉयलेट जाने के बहाने लॉकर से बाहर निकला और थाने से फरार हो गया. फरार होने की सूचना मिलते ही थाने पर हड़कंप मच गया.

मिली जानकारी के मुताबिक, महिला राजकुमारी पत्नी त्रिलोकीनाथ पीजीआई थाना इलाके के रायबरेली रोड की रहने वाली है. महिला के पड़ोस में दबंग युवक महेंद्र पाल पुत्र रमेश कुमार रहता है. किसी बात को लेकर वो सोमवार की रात करीब 8:30 बजे महिला के घर पहुंचा था. इस दौरान दोनों के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी भी हुई. तभी युवक ने महिला के सिर पर लोहे की रॉड से मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया.

इसे भी पढे़ं-जब हैदराबाद में शोरूम की पहली मंजिल से नीचे आ गिरी कार

इस मामले की सूचना घायल महिला के बेटे ने रात में ही डायल 112 पर दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने दबंग युवक महेंद्र पाल को हिरासत में लेकर थाने पहुंची. पुलिस ने दबंग युवक महेंद्र पाल को लॉकअप में डाल दिया. महेंद्र पाल सुबह टॉयलेट जाने के लिए थाने से बाहर निकला, तभी मौका पाकर व पुलिस अभिरक्षा से फरार हो गया. युवक के फरार होते ही पीजीआई थाने पर हड़कंप मच गया. पुलिस दोबोरा युवक महेंद्र पाल की तलाश में जुट गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details