लखनऊ: हेलो! मैं लखनऊ से डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक बोल रहा हूं. अब आपकी सास की तबीयत कैसी है? यह शब्द डिप्टी सीएम ने 'स्वास्थ्य आपका, संकल्प सरकार का' अभियान के तहत मरीज के घर फोन कर बोला. डिप्टी सीएम ने अभियान के तहत सोमवार को 10 मरीजों के घरों पर फोन किया और तीमरदारों से बातचीत की. इस मुहिम के तहत डिप्टी सीएम ने अबतक 330 मरीजों से फोन पर खुद बातचीत किया है.
प्रदेश के मेडिकल कॉलेज और अस्पतालों में इलाज कराने वाले लोगों से डिप्टी सीएम ने फोन पर बात कर हकीकत जानी. अस्पताल पहुंचे स्वास्थ्य मंत्री ने मरीजों की लिस्ट और उनका फोन नंबर मांगा. इसके बाद खुद ही एक एक मरीज के घर फोन कर परिजनों से मरीज के सेहत के बारें में पूछा. डिप्टी सीएम ने बीते 22 जून को 'स्वास्थ्य आपका, संकल्प सरकार का' अभियान की शुरुआत की थी. अभियान के तहत उन्होंने रोजाना 10 मरीजों से फोन पर बात करते हैं. इस दौरान मरीजों का हालचाल लेकर उनकी शिकायत के निस्तारण के साथ सुझावों को अमल करा रहे हैं. स्वास्थ्य मंत्री ने अधिकारियों को जरूरत के आधार पर दवा व पर्चा काउंटर बढ़ाने के निर्देश दिए हैं. जिससे भर्ती मरीजों के इलाज में कोई कसर न छोड़ने की हिदायत दी.