उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कांस्टेबल भर्ती के लिए बड़े भाई की जगह छोटे ने दिया एग्ज़ाम, चयन हुआ तो खुली पोल - यूपी पुलिस में कांस्टेबल

बड़े भाई को यूपी पुलिस में कांस्टेबल बनना था, लेकिन एग्ज़ाम की तैयारी पूरी नहीं थी. ऐसे में भाई की मदद के लिए सामने आया छोटा भाई और उसने खुद लिखित परीक्षा ( police recruitment exam) दे दी. खास बात यह रही कि वह पास होकर चयनित भी हो गया.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Dec 1, 2022, 3:39 PM IST

लखनऊ : बड़े भाई को यूपी पुलिस में कांस्टेबल बनना था, लेकिन एग्ज़ाम की तैयारी पूरी नहीं थी. ऐसे में भाई की मदद के लिए सामने आया छोटा भाई और उसने खुद लिखित परीक्षा (police recruitment exam) दे दी. खास बात यह रही कि वह पास होकर चयनित भी हो गया. दस्तावेज सत्यापन के दौरान उसके कागजों को लेकर अधिकारियों को शक हुआ तो जांच में दोनों भाईयों के खेल का खुलासा हुआ. भर्ती बोर्ड ने हुसैनगंज थाने में एफआईआर दर्ज कराई है.

आरक्षी नागरिक पुलिस एवं आरक्षी प्रादेशिक आर्म्ड कांसटेबुलरी के पदों पर सीधी भर्ती अक्टूबर 2018 में निकाली गई थी. इसके लिए अलीगढ़ के इग्लास के दौलताबाद के रहने वाले राधेश्याम के दो बेटों विपिन व राजा ने भी आवेदन किया था. विपिन का रोल नंबर 3502080319 व राजा का रोल नंबर 1112390122 था. भर्ती के लिए आयोजित हुई लिखित परीक्षा में छोटा भाई राजा उपस्थित नहीं हुआ.



दोनों ही भाइयों के फॉर्म में नाम तो अलग-अलग थे, लेकिन तश्वीर एक जैसी थी. परीक्षा कराने वाली कार्यदायी संस्था को दोनों भाइयों के दस्तावेजों में शक हुआ तो संस्था ने भर्ती बोर्ड से शिकायत की. बोर्ड ने मामले की जांच की तो बड़े व छोटे भाई के खेल का खुलासा हुआ, जिसके बाद हुसैनगंज थाने में मुकदमा दर्ज कराया गया.

यह भी पढ़ें : पांच दिनों तक मौसम में नहीं होगा कोई खास बदलाव, जानिए कैसा रहेगा आपके शहर का हाल

ABOUT THE AUTHOR

...view details