उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

स्पा सेंटर में मसाज कराने गए युवक को बिल्डिंग से नीचे फेंका... - spa center fight in Lucknow

स्पा सेंटर में मसाज कराने गए युवक को बिल्डिंग से नीचे फेंका
स्पा सेंटर में मसाज कराने गए युवक को बिल्डिंग से नीचे फेंका

By

Published : Apr 10, 2022, 8:44 PM IST

Updated : Apr 10, 2022, 10:13 PM IST

20:36 April 10

लखनऊ : पीजीआई थाना क्षेत्र में स्पा में मसाज कराने गए युवक को विवाद के बाद बिल्डिंग से नीचे फेंक दिया गया. युवक को गंभीर हालत में ट्रामा सेंटर में इलाज के लिए पहुंचाया गया.

युवक को बिल्डिंग से नीचे फेंका.

मिली जानकारी के मुताबिक, स्पा में मसाज कराने गए एक व्यक्ति का किसी से विवाद हो गया. विवाद में आरोपी ने युवक पर चाकू से हमला दिया और उसके बाद बिल्डिंग से नीचे फेंक दिया. नीचे गिरने से युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. इसके बाद उसे गंभीर अवस्था में अस्पताल पहुंचाया गया. घायल का नाम शुभम गुप्ता है, वह लखनऊ के निगोहां गांव का रहने वाला है. घायल व्यक्ति निगोहां के नगराम मोड़ पर होटल चलाता है.

रविवार की शाम को शुभम गुप्ता अपने गांव के साथी धीरज तिवारी उर्फ धीरू के साथ मनी माउंटा कांप्लेक्स की दूसरी मंजिल पर स्थित स्पा सेंटर में मसाज कराने गया था. शुभम गुप्ता के साथी धीरज ने बताया कि शुभम गुप्ता मसाज कराने अंदर गया था. तब धीरू स्पा सेंटर के बाहर गेट पर बैठा था, कुछ देर बाद चीखने-चिल्लाने की आवाज सुनाई दी. जब धीरज ने झांककर देखा, तो स्पा सेंटर में शुभम की किसी से मारपीट हो रही थी. शुभम के सिर पर चोट लगी थी और खून बह रहा था. तभ अचानक एक व्यक्ति ने शुभम को धक्का दे दिया, जिससे वह जमीन पर जाकर गिर गया.

इंस्पेक्टर पीजीआई धर्मपाल सिंह ने बताया कि स्पा सेंटर में मसाज कराने के बाद पैसों के लेन-देन में विवाद हुआ. इसके बाद स्पा सेंटर में मौजूद रितेश दुबे, निवासी मुसाफिर खाना जनपद सुल्तानपुर ने शुभम गुप्ता पर हमला कर दिया. आरोपी रितेश दुबे को पुलिस ने हिरासत में लिया, आरोपी से पूछताछ की जा रही है.

इसे पढ़ें- JNU में नॉनवेज खाने पर बवाल, भिड़े लेफ्ट और ABVP

Last Updated : Apr 10, 2022, 10:13 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details