लखनऊ :ठाकुरगंज में रविवार रात को एक वीडियो वायरल हुआ है. वीडियो में एक युवक को दूसरा युवक सरेराह पीट रहा है. युवक उनसे हाथ जोड़कर कह रहा है कि मुझे छोड़ दो, बावजूद इसके दबंग उसकी पिटाई कर रहे हैं. इस बीच वहां मौजूद लोगों ने वीडियो बना लिया. वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने आरोपी को दबोच लिया है. पुलिस अन्य बिंदुओं पर जांच की जा रही है. पिटाई की वजह उधारी के रुपए न देना बताई जा रही है.
लखनऊ में एक वीडियो सोशल मीडिया पर देर रात तेजी से वायरल हुआ, जिसमें एक युवक दूसरे युवक को बेरहमी से पीटता हुआ नजर आ रहा है. वहां मौजूद लोगों में किसी युवक ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. वायरल वीडियो ठाकुरगंज थाना अन्तर्गत बालागंज चौकी का बताया जा रहा है. पुलिस ने पूरे मामले की पड़ताल शुरू कर दी है. युवक की पिटाई मामले में पुलिस ने दोनों लोगों को हिरासत में लिया है. हालांकि ईटीवी भारत वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है.