लखनऊ: सरोजिनी नगर के शांति नगर स्थित पेट्रोल पंप पर एक युवक ने डीजल में मिलावट की बात कहकर जमकर हंगामा किया. हंगामा इतना बढ़ गया कि पेट्रोल पंप पर उपस्थित कर्मचारियों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. मामले की जानकारी पाकर पेट्रोल पंप मैनेजर अरविंद शर्मा मौके पर पहुंचे. उन्होंने इंडियन ऑयल ऑफिस में फोन कर डीजल चेक करने वाली गाड़ी को बुलाया. इंडियन ऑयल के स्टॉप ने जांच के बाद बताया कि डीजल की कोई भी मिलावट नहीं है.
डीजल में मिलावट का लगाया आरोप
- मामला सरोजिनी नगर के शांति नगर स्थित सुल्तानपुर पेट्रोल टंकी का है.
- शनिवार को विशाल सिंह ने डीजल में मिट्टी तेल की मिलावट होने की बात कहकर हंगामा किया.
- हंगामा इतना बढ़ गया कि पेट्रोल पंप पर उपस्थित कर्मचारियों ने इसकी सूचना पुलिस को दी.
- विशाल सिंह का आरोप है कि पेट्रोल पंप से डीजल डलवाने के बाद मेरी कार बंद हो गई है.
- जानकारी मिलने पर पेट्रोल पंप मैनेजर अरविंद शर्मा ने डीजल चेक करने वाली गाड़ी को बुलाया.
- पेट्रोल पंप के मैनेजर अरविंद शर्मा ने बताया कि यह हमारे पेट्रोल पंप को बदनाम करने की साजिश हो सकती है.