उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊ: मिलावटी डीजल का आरोप लगाकर युवक ने पेट्रोल पंप पर किया हंगामा - लखनऊ में मिलावटी डीजल

प्रदेश की राजधानी लखनऊ के सरोजिनी नगर के शांति नगर स्थित पेट्रोल पंप पर एक युवक ने डीजल में मिलावट का आरोप लगाया है. युवक का कहना है कि डीजल में मिट्टी तेल की मिलावट थी, इसीलिए ईंधन डलवाने के बाद मेरी कार बंद हो गई.

शांति नगर स्थित पेट्रोल पंप पर हंगामा.

By

Published : Oct 27, 2019, 10:59 AM IST

लखनऊ: सरोजिनी नगर के शांति नगर स्थित पेट्रोल पंप पर एक युवक ने डीजल में मिलावट की बात कहकर जमकर हंगामा किया. हंगामा इतना बढ़ गया कि पेट्रोल पंप पर उपस्थित कर्मचारियों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. मामले की जानकारी पाकर पेट्रोल पंप मैनेजर अरविंद शर्मा मौके पर पहुंचे. उन्होंने इंडियन ऑयल ऑफिस में फोन कर डीजल चेक करने वाली गाड़ी को बुलाया. इंडियन ऑयल के स्टॉप ने जांच के बाद बताया कि डीजल की कोई भी मिलावट नहीं है.

शांति नगर स्थित पेट्रोल पंप पर हंगामा.

डीजल में मिलावट का लगाया आरोप

  • मामला सरोजिनी नगर के शांति नगर स्थित सुल्तानपुर पेट्रोल टंकी का है.
  • शनिवार को विशाल सिंह ने डीजल में मिट्टी तेल की मिलावट होने की बात कहकर हंगामा किया.
  • हंगामा इतना बढ़ गया कि पेट्रोल पंप पर उपस्थित कर्मचारियों ने इसकी सूचना पुलिस को दी.
  • विशाल सिंह का आरोप है कि पेट्रोल पंप से डीजल डलवाने के बाद मेरी कार बंद हो गई है.
  • जानकारी मिलने पर पेट्रोल पंप मैनेजर अरविंद शर्मा ने डीजल चेक करने वाली गाड़ी को बुलाया.
  • पेट्रोल पंप के मैनेजर अरविंद शर्मा ने बताया कि यह हमारे पेट्रोल पंप को बदनाम करने की साजिश हो सकती है.

इसे भी पढ़ें- पेट्रोल-डीजल के दामों को लेकर सपा का धरना प्रदर्शन

मैंने डीजल की चेकिंग की है. डीजल पूरी तरह से सही है. पेट्रोल पंप में डीजल में कोई भी मिलावट नहीं की गई है.
-वेद प्रकाश शुक्ला,स्टॉप, इंडियन ऑयल

ABOUT THE AUTHOR

...view details