लखनऊ :राजधानी लखनऊ के पीजीआई थाना अंतर्गत 30 अगस्त की शाम को इलाके में एक युवती के साथ दुष्कर्म की कोशिश में जानलेवा हमले करने का मामला सामने आया था. आरोपी पंकज रावत को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस के अनुसार आरोपी ने स्कूटी रोकर युवती को नीचे गिरा दिया था और गलत काम करने की नीयत से चाकू से धमका रहा था. युवती के विरोध करने पर उसने चाकू से गोद डाला. आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है.
नीलमथा स्थित एक काॅलोनी निवासी पूर्व सैन्यकर्मी की बेटी ट्यूशन पढ़ाकर रोज की तरह बुधवार (30 अगस्त) शाम करीब सात बजे घर वापस लौट रही थी. रास्ते में आरोपी पंकज रावत ने रोक लिया. युवती ने जब पंकज रावत का विरोध किया तो उसने युवती को स्कूटी समेत गिरा दिया और स्कूटी तक पंचर कर दिया. इसके बाद वह युवती को घसीट कर ले जाने लगा, लेकिन युवती ने अपने आपको दरिंदे के चंगुल में फंसा देख शोर मचाना शुरू कर दिया. इस दौरान आरोपी ने युवती से दुष्कर्म करने की कोशिश की और सफल न होने पर युवती पर चाकू से हमला करने लगा. चाकू के हमले में युवती गंभीर रूप से घायल हो गई. वहीं युवती की आवाज सुनकर स्थानीय लोग मौंके पर पहुंच गए जिससे आरोपी मौके से भाग निकला.