लखनऊ: ठाकुरगंज थाना क्षेत्र में रविवार को उस समय हड़कंप मच गया, जब एक युवक ने अपनी पत्नी के प्रेमी को गोली मार दी. आनन-फानन में युवक को ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया है. हालांकि इस दौरान युवती को गोली नहीं लगी.
लखनऊ: युवक ने अपनी पत्नी के प्रेमी को मारी गोली, ट्रामा सेंटर में भर्ती - युवक को लगी गोली
राजधानी लखनऊ के ठाकुरगंज थाना क्षेत्र में एक युवक ने अपनी पत्नी के प्रेमी को गोली मार दी. युवक को ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया है. हालांकि इस दौरान युवती को गोली नहीं लगी.
दरअसल मामला ठाकुरगंज थाना क्षेत्र केकालीचरण डिग्री कॉलेज के पास का है. थाना क्षेत्र केरहने वाले एक युवक की शादी कुछ महीने पहले हुई थी. हालांकि बाद में किसी बात को लेकर उसकी पत्नी उसे छोड़कर अपने प्रेमी के साथ में रहने लगी थी. इसी बात को लेकर युवक ने अपनी पत्नी और उसके प्रेमी को बातचीत के लिए बुलाया था.
इस दौरान दोनों के बीच बातचीत में विवाद इतनाबढ़ गया कि युवती के पति ने उसके प्रेमी के गोली मार दी. हालांकि युवती को गोली नहीं लगी है. वहीं आनन-फानन में घायल युवक को ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है.