लखनऊ : राजधानी के बंथरा थाना क्षेत्र स्थित माटी गांव में एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई. हत्या की सूचना मिलने पर पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया. वहीं सूचना पर पहुंची पीआरवी पुलिस ने एंबुलेंस की सहायता से युवक को ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया. जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. साथ ही मामले की जांच कर रही है.
लखनऊ में युवक की गोली मारकर हत्या - लखनऊ न्यूज
लखनऊ के बंथरा थाना क्षेत्र में युवक की गोली मारकर हत्या करने का मामला सामने आया है. सुचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. साथ ही मामले की जांच में जुट गई है.
दरअसल युवक अमरीश रावत पुत्र रामआसरे रावत बंथरा के माती गांव का रहने वाला है. बताया जा रहा है कि कुछ महिलाएं खेत में काम करने के लिए जा रही थीं. इस दौरान सड़क किनारे अमरीश रावत अचेत अवस्था में पड़ा हुआ था. महिलाओं ने इस बात की जानकारी उसके घर वालों को देने के साथ-साथ पुलिस कंट्रोल रूम 112 पर दी. मौके पर पहुंची मोहनलालगंज की पीआरवी पुलिस ने एंबुलेंस की सहायता से अमरीश को ट्रामा सेंटर पहुंचाया. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
बंथरा इंस्पेक्टर जितेंद्र सिंह ने बताया कि, पुलिस कंट्रोल रूम पर एक गोली चलने की सूचना प्राप्त हुई थी. इस मामले पर मृतक अमरीश रावत के शव को ट्रामा में पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. फिलहाल इस घटना के पीछे कौन है इस बात की जानकारी की जा रही है. परिजनों की तरफ से पुलिस को कोई तहरीर नहीं प्राप्त हुई है. फिलहाल मामले की जांच कर हत्यारों की तलाश की जा रही है और जल्द ही उनको गिरफ्तार किया जाएगा.