उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

जमीन विवाद में युवक की गोली मारकर हत्या - जमीन विवाद में युवक की हत्या

राजधानी के काकोरी थाना क्षेत्र में एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई. हत्या का कारण जमीन विवाद बताया जा रहा है. पुलिस का कहना है कि सभी पहलुओं पर जांच की जा रही है.

युवक की हत्या.
युवक की हत्या.

By

Published : Feb 21, 2021, 1:07 AM IST

लखनऊ: राजधानी के काकोरी थाना क्षेत्र स्थित काकोरी मोड़ के पास शनिवार को शराब के ठेके पर एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई. गोली चलने की आवाज सुनकर आस-पास मौजूद लोगों में अफरा-तफरी का माहौल हो गया. वहीं, चचेरे भाई ने युवक को ट्रामॉ सेंटर पहुंचाया. यहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. इसके बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. गोली मारने का कारण जमीन विवाद बताया जा रहा है.

कोरियक का काम करता था अजीत

चचेरे भाई ने बताया कि मौंदा गांव निवासी अजीत राजपूत कोरियर का काम करता था. रात को अजीत और वह साथ में थे और काकोरी मोड़ के पास दोनों लोग अंडा रोल खा रहे थे. उसी दौरान पास में शराब की दुकान पर विवाद हो रहा था. विवाद को बढ़ता देख हम लोग भी मौके पर चले गए. उसका कहना है शराब की दुकान पर विकास मौजूद था, जिसने अजीत को देखते ही गोली मार दी. आरोपी द्वारा मारी गई गोली सीधा अजीत के सीने में जा धंसी. अजीत को ट्रामॉ सेंटर लाया गया. यहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

पढ़ें:मासूम से दरिंदगी का आरोपी मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार

जमीन विवाद में की गई हत्या

अजीत के चचेरे भाई की मानें तो अभी दो दिन पहले आरोपी पक्ष ने जमीन विवाद को लेकर उसके साथ मारपीट की थी. मारपीट के दौरान अजीत की कार भी जला दी गई थी. आरोप है उसी दौरान आरोपी पक्ष ने अजीत की हत्या करने की धमकी दी थी. इसकी शिकायत काकोरी पुलिस से की गई, लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की. इस कारण आज अजीत की हत्या कर दी गई. इस मामले में डीसीपी दक्षिणी रवि कुमार का कहना है कि अजीत (21) की आज काकोरी मोड़ पर गोली मारकर हत्या कर दी गई है. इस मामले में पीड़ित परिवार की तरफ से तहरीर प्राप्त की गई है. उन्होंने कहा अभी तक जांच में पुराना विवाद सामने आया है. फिलहाल सभी पहलुओं की जांच की जा रही है. उन्होंने कहा आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी कर ली जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details