लखनऊ: राजधानी के काकोरी थाना क्षेत्र स्थित काकोरी मोड़ के पास शनिवार को शराब के ठेके पर एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई. गोली चलने की आवाज सुनकर आस-पास मौजूद लोगों में अफरा-तफरी का माहौल हो गया. वहीं, चचेरे भाई ने युवक को ट्रामॉ सेंटर पहुंचाया. यहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. इसके बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. गोली मारने का कारण जमीन विवाद बताया जा रहा है.
कोरियक का काम करता था अजीत
चचेरे भाई ने बताया कि मौंदा गांव निवासी अजीत राजपूत कोरियर का काम करता था. रात को अजीत और वह साथ में थे और काकोरी मोड़ के पास दोनों लोग अंडा रोल खा रहे थे. उसी दौरान पास में शराब की दुकान पर विवाद हो रहा था. विवाद को बढ़ता देख हम लोग भी मौके पर चले गए. उसका कहना है शराब की दुकान पर विकास मौजूद था, जिसने अजीत को देखते ही गोली मार दी. आरोपी द्वारा मारी गई गोली सीधा अजीत के सीने में जा धंसी. अजीत को ट्रामॉ सेंटर लाया गया. यहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.