उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊ: दो पक्षों में विवाद, गोली लगने से युवक की मौत - लखनऊ समाचार

राजधानी लखनऊ में दो पक्षों में विवाद के दौरान हुई फायरिंग में एक युवक की गोली लगने से मौत हो गई. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. वहीं मृतक की बहन ने पुलिस पर गंभीर आरोप लगाते हुए पूरे थाने को सस्पेंड करने की मांग की है.

गोली लगने से युवक की मौत
गोली लगने से युवक की मौत.

By

Published : Dec 30, 2019, 10:32 AM IST

Updated : Dec 30, 2019, 11:07 AM IST

लखनऊ:राजधानी के पीजीआई कोतवाली क्षेत्र के बसेरा अपार्टमेंट में दो पक्षों के बीच विवाद हो गया. विवाद इतना बढ़ गया कि प्रह्लाद पटेल नाम के एक व्यक्ति को गोलियों से भून दिया गया. इलाज के दौरान ट्रॉमा सेंटर में उसकी मौत हो गई.

विवाद में युवक की गोली मारकर हत्या.
  • मामला बसेरा अपार्टमेंट का है.
  • दो पक्षों में किसी बात को लेकर विवाद हो गया.
  • विवाद इतना बढ़ गया कि प्रह्लाद पटेल नामक युवक को गोलियों से भून दिया गया.
  • इलाज के दौरान ट्रॉमा सेंटर में उसकी मौत हो गई.
  • परिजनों ने बताया कि प्रह्लाद रात अपने घर खाना खा रहा था.
  • एक व्यक्ति ने मदद के लिए गुहार लगाई और वह मदद करने बाहर गया.
  • प्रहलाद के बाहर जाने के बाद कुछ लोगों ने उसे गोलियों से भून दिया.

आरोपियों ने पुलिस के सामने की फायरिंग

  • मौके पर उपस्थित प्रह्लाद की बहन ने इसकी सूचना पुलिस को दी.
  • प्रह्लाद का बेटा घर पर अकेला था, जिसे लेने मृतक की बहन पहुंची.
  • इस दौरान आरोपियों ने पुलिस वालों के सामने फायरिंग शुरू कर दी.
  • पुलिस ने इस मामले में एफआईआर दर्ज कर ली है.
  • मृतक की बहन ने पुलिस पर गंभीर आरोप लगाते हुए पूरे थाने को सस्पेंड करने की मांग की है.
Last Updated : Dec 30, 2019, 11:07 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details