लखनऊ : राजधानी में युवती ने ऑर्गेनिक मार्केटिंग के संचालक पर नौकरी देने के बाद ऑफिस के काम से बाहर ले जाकर होटल में दुष्कर्म का आरोप लगाया है. आरोप है कि युवती ने जब शादी का प्रस्ताव रखा तो आर्गेनिक संचालक ने धर्म परिवर्तन करने की बात कही, जिस पर पीडिता ने विरोध किया तो संचालक ने युवती को दफ्तर में जान से मारने की धमकी देते हुए भगा दिया. पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने मुक़दमा दर्ज कर लिया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
कंपनी के काम के बहाने ले जाकर होटल में किया रेप, युवती का आरोप, धर्म परिवर्तन का बनाया दबाव - धर्म परिवर्तन का भी दबाव
पारा में निजी कंपनी में काम करने वाली एक युवती के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है. इतना ही नहीं आरोप है कि शादी की बात करने पर युवक ने युवती को धर्म परिवर्तन का भी दबाव बनाया.
एसीपी काकोरी दिलीप कुमार सिंह के मुताबिक, 'युवती ने थाने पर दी गई तहरीर में आरोप लगाते हुए कहा है कि आरोपी आर्गेनिक मार्केटिंग का काम काम करता है, युवती उसकी कंपनी में नौकरी करती है. इस दौरान आरोपी ने पीड़िता से नजदीकी बढ़ा ली. कुछ वक्त पूर्व आरोपी ने युवती से कहा कि कम्पनी के काम से आगरा चलना है. वहां पहुंचकर आरोपी ने होटल में रेप किया. विरोध करने पर जल्द शादी करने का भरोसा देकर शारीरिक शोषण करने लगा. जब युवती ने लिए कहा तो शादी के लिए कहने पर आरोपी ने युवती पर धर्म बदलने का दबाव बनाया. विरोध पर शादी न करने और जान से मारने की धमकी देने लगा. जिसके बाद पीड़ित युवती ने युवक के ख़िलाफ़ थाने शिकायत की है.'
एडीसीपी पश्चिम चिरंजीव नाथ सिन्हा ने बताया कि 'पीड़िता की तहरीर पर आरोपी के खिलाफ दुराचार और धमकी देने की धारा में एफआईआर की गई है. शादी करने को लेकर धर्म परिवर्तन का दबाव डालने की पुष्टि की जा रही है. जांच में साक्ष्य मिले तो धर्म परिवर्तन से जुड़ी धारा विवेचना के दौरान बढ़ाई जा सकती है. पुलिस पूरे मामले की गहनता से जांच पड़ताल में लगी हुई है.'
यह भी पढ़ें : Lucknow Road Accident में पालीटेक्निक छात्र और महिला की मौत