उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊः नहीं रुक रहा है चाइनीज मांझे की बिक्री, फिर कटी युवक की गर्दन - चाइनीज मांझे की बिक्री

यूपी की राजधानी लखनऊ में चाइनीज मांझे की बिक्री नहीं रुक रही. वहीं इसकी वजह से आए दिन हादसे हो रहे हैं. बुधवार को मोती झील के पास एक युवक की मांझे से गर्दन कट गई. स्थानीय लोगों ने युवक को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया.

etv bharat
मांझे से कटी युवक की गर्दन.

By

Published : Nov 4, 2020, 4:25 PM IST

लखनऊः चाइनीज मांझा पूरी तरह से प्रतिबंधित हो चुका है, लेकिन फिर भी चोरी छुपे उसकी बिक्री जारी है. जिसके कारण अभी भी लोग हादसों का शिकार हो रहे हैं. ऐसा ही एक हादसा मोती झील के रहने वाले जावेद के साथ हुआ है. बताया जा रहा है यह हादसा हैदर गढ़ से तालकटोरा जाने वाली फ्लाईओवर पर हुआ है. हादसे में जावेद की गर्दन कट गई. गंभीर अवस्था में उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां उसका इलाज किया जा रहा है. वहीं मांझे की बिक्री को लेकर जिला प्रशासन या तो उदासीन है या अनभिज्ञ है.

फिर कटी चाइनीज मांझा से युवक की गर्दन
राजधानी में मोती झील के रहने वाले जावेद तालकटोरा फ्लाईओवर पर बाइक चलाते समय चाइनीज मांझे से गर्दन कट गई. युवक गंभीर रूप से घायल हो गया और अस्पताल में भर्ती है. इसके पहले भी कई हादसे हो चुके हैं. यहां तक की कई लोगों की जान पर भी बन आई है. फिर भी राजधानी में लखनऊ का जिला प्रशासन आंख मूंदे बैठा हुआ है. जबकि पुराने लखनऊ में अभी भी चाइनीज मांझे की बिक्री जारी है.

क्यों है खतरनाक चाइनीज मांझा
चाइनीज मांझा के निर्माण में शीशे और धातु का प्रयोग किया जाता है. जिसके बाद इस मांझे को तेज किया जाता है. जबकि हाईकोर्ट ने ही चाइनीस मांझे की बिक्री पर पूरी तरह से रोक लगाई हुई है फिर भी चोरी छुपे इनकी बिक्री जारी है. जबकि पिछले 10 दिन पहले ही विधानसभा के सामने बाइक से जा रहे दो युवकों में एक की चाइनीज मांझे से नाक कट गई थी. फिर भी लखनऊ का जिला प्रशासन है नहीं चेत रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details