उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

राजधानी लखनऊ में प्रेम-प्रसंग के चलते युवक की चाकू से गोदकर हत्या - etv bharat news in hindi

राजधानी लखनऊ में एक युवक की चाकू से गोदकर हत्या कर दी गई. प्रेमिका के घर बुलाने पर युवक उससे मिलने गया था. तभी चचेरे भाई ने चाकू से हमला कर युवक को मौत के घाट उतार दिया.

युवक की चाकू से गोदकर हत्या
युवक की चाकू से गोदकर हत्या

By

Published : Apr 24, 2022, 11:44 AM IST

Updated : Apr 24, 2022, 2:59 PM IST

लखनऊ:चौकी क्षेत्र रहीमाबाद में प्रेम प्रसंग के चलते एक युवक की चाकू से गोद कर हत्या कर दी गई. प्रेमिका के घर बुलाने पर युवक उससे मिलने गया था. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. फिलहाल पुलिस आरोपी की तलाश में जुट गई है.

चौकी क्षेत्र रहीमाबाद में एक युवती ने घर पर मिलने के लिए अपने प्रेमी को बुलाया था. युवती घर पर अकेली थी. प्रेमी रोहित प्रेमिका से मिलने उसके घर पहुंच गया. वहीं, युवती के चचेरे भाई को रोहित के घर आने की भनक लग गई. उसके बाद चचेरे भाई ने गुस्से में आकर रोहित पर चाकू से हमला कर दिया. इससे रोहित की मौके पर मौत हो गई. हत्या की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई.

यह भी पढ़ें: अलीगढ़: जमीनी विवाद में शराबी बेटे ने की पिता की हत्या

घटना की सूचना मिलते ही कोतवाल नित्यानंद सिंह घटनास्थल पर पहुंचे. तब तक आरोपी मौके से फरार हो गया. कप्तान हृदेश कुमार ने बताया कि प्रेम-प्रसंग में हत्या के बाद गांव में दहशत का माहौल हो गया है. फिलहाल पुलिस युवती से पूछताछ के लिए उसे थाने ले गई. पुलिस फरार आरोपी की तलाश में जुट गई है.


ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

Last Updated : Apr 24, 2022, 2:59 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details