उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

इटौंजा में युवक का खून से लथपथ मिला शव, नहीं हो पाई पहचान

इटौंजा में युवक का गर्दन कटा शव मिलने से हड़कंप मच गया. शव की शिनाख्त नहीं हो पाई है. थाना क्षेत्र की सबसे हलचल भरे माल इटौंजा मार्ग पर सहाड़े किनारे हत्या कर शव फेंककर हत्यारोपी फरार. आस-पास के जिलों में भी मृतक की पहचान के लिए गुमशुदगी से मिलान की जा रही है.

इटौंजा में युवक की हत्या
इटौंजा में युवक की हत्या

By

Published : Jan 6, 2022, 2:17 PM IST

लखनऊ: राजधानी के ग्रामीण इलाके में गुरुवार को माल रोड स्थित एक युवक का खून से लथपथ शव मिलने से लोगों में हड़कंप मच गया. युवक की गर्दन रेतकर हत्या की गई और उसको ठिकाने लगाने के लिए ग्रामीण इलाके में फेंककर बदमाश फरार हो गए. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. इतना ही नहीं मृतक की शिनाख्त के लिए पुलिस ने फोटो को भी सोशल मीडिया पर वायरल किया है. इसके साथ ही आस-पास के जिलों में भी मृतक की पहचान के लिए गुमशुदगी से मिलान की जा रही है.

मिली जानकारी के मुताबिक, इटौंजा थाना क्षेत्र स्थित माल रोड पर गुरुवार को एक अज्ञात युवक का शव सड़क किनारे झाड़ियों में पड़ा हुआ था. ग्रामीणों ने खून से लथपथ शव को देखकर पुलिस कंट्रोल रूम 112 पर इस बात की जानकारी दी. वही शव के आस-पास ग्रामीणों का जमावड़ा भी लगना शुरू हो गया. युवक की गर्दन को धारदार हथियार से रेता गया है. उसके बाद शव को ठिकाने लगाने के लिए माल रोड स्थित जंगल का सहारा लिया गया. पुलिस ने शव की शिनाख्त के लिए सोशल मीडिया का सहारा लेने के साथ ही अपने आस-पास के जिलों के पुलिस थानों में भी उसकी फोटो भेजी है, जिससे उसके शव की शिनाख्त हो सके.

एसपी ग्रामीण हृदेश कुमार की मानें तो थाना इटौंजा के माल रोड पर एक अज्ञात व्यक्ति उम्र करीब 26 साल का शव मिला है. मृतक का रंग गोरा इटहरा मजबूत जिस्म का है. मृतक की गर्दन आधी कटी हुई है, जिसको लावारिस शव मानते हुए कब्जे में लेकर शिनाख्त व अन्य कार्यवाही की जा रही है. मौके पर शांति व्यवस्था है और घटना के खुलासे के लिए पुलिस की विभिन्न टीम को लगाया गया है.

यह भी पढ़ें:लखीमपुर खीरी हिंसा : एसआईटी ने 12 किसानों को समन जारी किया

इस पूरे मामले पर एसपी ग्रामीण हृदेश कुमार ने कहा कि फिलहाल मृतक की शिनाख्त नहीं हो सकी है. मृतक की फोटो व घटनास्थल की कुछ तस्वीरों की मदद से उसकी शिनाख्त के प्रयास किए जा रहे हैं. अनुमान है कि किसी क्षेत्र में उसकी हत्या कर फिर लखनऊ के इटौंजा इलाके में शव को ठिकाने लगाया गया हो. पुलिस की विभिन्न टीमें इस हत्याकांड की गुत्थी सुलझाने के लिए लगी हैं. स्थानीय जनपदों से बीते एक सप्ताह के अंदर 26 से 30 वर्षीय गुमशुदास युवकों के मामलों पर भी पुलिस की पड़ताल जारी है. ऐसे में जल्द ही मृतक की शिनाख्त कर इस वारदात से पर्दा उठाया जा सकेगा.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details