उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सरेराह छात्रा से की छेड़छाड़, राहगीरों ने शोहदे की पिटाई कर पुलिस के हवाले किया - आलमबाग कोतवाली

राजधानी में छेड़छाड़ की घटनाएं रुकने का नाम नहीं ले रही हैं. दुबग्गा में छात्रा के साथ छेड़छाड़ का आरोप (girl student in Lucknow) लगने के बाद अब आलमबाग में एक घटना सामने आई है. आरोप है कि आलमबाग कोतवाली इलाके में पुरानी जेल रोड से होते हुए स्कूल जा रही छात्रा संग एक मनबढ़ शोहदे ने छेड़छाड़ की. छात्रा के शोर मचाने पर राहगीरों ने शोहदे को पकड़ लिया.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Nov 19, 2022, 8:49 AM IST

लखनऊ : राजधानी में छेड़छाड़ की घटनाएं रुकने का नाम नहीं ले रही हैं. दुबग्गा में छात्रा के साथ छेड़छाड़ (girl student in Lucknow) का आरोप लगने के बाद अब आलमबाग में एक घटना सामने आई है. आरोप है कि आलमबाग कोतवाली इलाके में पुरानी जेल रोड से होते हुए स्कूल जा रही छात्रा संग एक मनबढ़ शोहदे ने छेड़छाड़ की. छात्रा के शोर मचाने पर राहगीरों ने शोहदे को पकड़ लिया, जिसके बाद लोगों ने शोहदे की पिटाई कर पुलिस के सुपुर्द कर दिया. वहीं आलमबाग पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर छेड़छाड़ की धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच में जुटी हुई है.



आलमबाग थाना क्षेत्र स्थित पुरानी जेल रोड पर स्कूल जा रही छात्रा संग सरेराह छेड़छाड़ करने वाले एक शोहदे को राहगीरों ने पकड़ पिटाई करने के बाद पुलिस के सुपुर्द किया है. गिरफ्त में आए शोहदे ने पुलिस पूछताछ में अपना परिचय अमीर पुत्र शकील निवासी बंगला बाजार के रूप में दिया है. पीड़ित छात्रा की शिकायत पर छेड़छाड़ की धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कर शोहदे के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है.


आलमबाग कोतवाली प्रभारी बृजेश कुमार तिवारी ने बताया कि आरोपी ने छात्रा को स्कूल जाते समय पीछा करते हुए उल्टी-सीधी बात करने के साथ ही अपहरण करने की कोशिश करते हुए जान से मारने की धमकी दी थी. छात्रा की शिकायत पर मोहम्मद आमिर को गिरफ्तार कर लिया गया है. आरोपी से पूछताछ करते हुए नियमानुसार कार्रवाई की जा रही है.

यह भी पढ़ें : यूपी में पुलिसकर्मियों की छुट्टी रद्द, चुनाव को लेकर मुख्यालय ने जारी किया आदेश

ABOUT THE AUTHOR

...view details