लखनऊ: राजधानी में क्लासिक अपार्टमेंट से प्रशांत पांडे नाम के युवक ने कूदकर अपनी जान दे दी है. मृतक के परिजनों ने प्रशांत के दोस्त मोहम्मद फैज पर गंभीर आरोप लगाए है. वहीं प्रशासन का कहना है कि युवक ने आत्महत्या की है.
लखनऊ: क्लासिक अपार्टमेंट की छत से युवक ने लगाई छलांग - अपार्टमेंट की छत से युवक ने लगाई छलांग
राजधानी लखनऊ में क्लासिक अपार्टमेंट की छत से युवक ने छलांग लगा दी. जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई. फिलहाल पुलिस प्रशासन हत्या और आत्महत्या में उलझी हुई है. हालांकि पुलिस घटना को आत्महत्या मानकर जांच कर रही है.
छत से युवक ने लगाई छलांग
जाने क्या है पूरा मामला
- यह मामला कैसरबाग कोतवाली क्षेत्र का है.
- क्लासिक अपार्टमेंट के संकरी गली मे एक युवक को मरणासन्न अवस्था में पाया गया.
- लोगों ने इसकी जानकारी पुलिस को दी.
- पुलिस ने युवक के इलाज के लिए ट्रामा सेंटर ले गए.
- जहां डॉक्टरों ने युवक को मृत घोषित कर दिया.
इसे भी पढ़ें:- लखनऊः अपराध और अपराधियों पर लगाम लगाने के लिए पुलिस ने कसी कमर
- मृतक के परिजनों ने युवक के दोस्त फैज पर आरोप लगाए हैं.
- मृतक प्रशांत पांडे राजाजीपुरम का रहने वाला था.
- प्रशासन इस मामले की जांच में जुट गई है.