उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊ: आपसी विवाद में युवक को मारी गोली, घायल - लखनऊ में युवक को मारी गोली

राजधानी लखनऊ में आपसी विवाद के चलते एक युवक को गांव के ही युवकों ने गोली मार दी. आनन-फानन में घायल युवक को सरोजिनी नगर के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया. यहां प्राथमिक उपचार के बाद घायल को राजधानी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया.

युवक को मारी गोली
आपसी विवाद में युवक को मारी गोली

By

Published : May 17, 2020, 12:54 PM IST

लखनऊः राजधानी लखनऊ के बंथरा थाना क्षेत्र की घटना है. बीते कुछ दिन पहले 6 लोगों की गडासे से काटकर हत्या कर दी गई थी. शनिवार को रात 9 बजे आपसी विवाद के चलते गांव के ही कुछ लोगों ने युवक पर फायरिंग कर दी. इस दौरान युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल अवस्था में उसे सरोजिनी नगर के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया, जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे राजधानी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया.

जानें पूरी घटना

  • जिले के बंथरा थाना क्षेत्र स्थित लोनहा गांव की घटना है.
  • आपसी विवाद के चलते कुछ लोगों ने युवक को गोली मार दी.
  • घायल युवक के भाई विनोद ने बताया गांव के नीरज, धर्मेंद्र और शुभम ने दीपक पर फायर किया.
  • आनन-फानन में उसे सरोजिनी नगर के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया.
  • इसके बाद चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद घायल को रेफर कर दिया.
  • काफी देर तक 108 नंबर पर फोन करने के बावजूद एंबुलेंस नहीं पहुंची.
  • इसके बाद उसे प्राइवेट गाड़ी से तेलीबाग स्थित राजधानी हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details