लखनऊ : मोहनलालगंज इलाके में एक युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. युवक का शव घर के अंदर फंदे से लटकता हुआ मिला. युवक के बेटे ने अपनी मां और मुंहबोले मामा पर पिता की हत्या (father murder) करने का आरोप लगाया है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. घटना लखनऊ के मोहनलालगंज कोतवाली क्षेत्र के धनवारा गांव की है.
मोहनलालगंज कोतवाली क्षेत्र के धनवारा गांव निवासी प्रदीप (35) का शव उसके घर में फंदे से लटका था. सोमवार सुबह करीब 6 बजे ग्रामीणों ने पुलिस को घटना की सूचना दी. घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने शव को फंदे से नीचे उतारा और आसपास पूछताछ की. पूछताछ और प्रदीप के बच्चों के बयानों के आधार पर पुलिस प्रथम दृष्टया इसे हत्या मानकर तफ्तीश कर रही है.
घटना की जानकारी देतीं स्थानीय महिलाएं. घटना की जानकारी देता प्रदीप का बेटा आर्यन. जानकारी के मुताबिक प्रदीप (35) अपने दो बच्चों के साथ रहते थे. प्रदीप की पत्नी ज्योति अपने प्रेमी रंगोली के साथ कहीं चली गई थी. ज्योति अपने साथ अपनी 13 वर्षीय बड़ी बेटी को भी लेकर गई थी. इसके बाद प्रदीप दो बच्चों बेटे आर्यन (11) और बेटी लाडो (5) के साथ रहता था. प्रदीप के बेटे आर्यन ने अपनी मां और मुंहबोले मामा रंगोली (ज्योति का प्रेमी) पर हत्या का आरोप लगाया है.
प्रदीप के बेटे आर्यन के मुताबिक रविवार रात करीब आठ बजे मम्मी (ज्योति) और मामा (रंगोली) घर आए थे. पहले मम्मी और मामा ने मिल कर पापा को बेरहमी से पीटा फिर मम्मी छोटी बहन लाडो को लेकर चली गई. मामा ने मुझे छत पर बने एक कमरे में बंद कर दिया और नीचे पापा को फंदे लटका दिया. पापा को फंदे से लटकाने के बाद मुझे खोला. मैंने नीचे आकर देखा तो पापा फंदे से लटक रहे थे. मैंने उन्हें कुर्सी दी, लेकिन कुर्सी गिर गई और पापा ने दम तोड़ दिया. मैंने सुबह होने का इंतजार किया और तड़के सुबह आसपास के लोगों को बताया.
प्रदीप की मौत की सूचना मिलने के बाद प्रदीप की पत्नी ज्योति भी घर आई थी, लेकिन ग्रामीणों ने विरोध कर दिया और घर में घुसने नहीं दिया. प्रदीप की मौत के बाद ग्रामीणों में जबरदस्त आक्रोश है. प्रदीप की पत्नी ज्योति की बहन भी अपने पति के साथ आई थी, लेकिन उसे भी ग्रामीणों के आक्रोश का सामना करना पड़ा. इंस्पेक्टर कुलदीप दुबे मोहनलालगंज (Inspector Kuldeep Dubey Mohanlalganj) के मुताबिक प्रदीप के भाई महेंद्र सिंह ने शिकायती पत्र दिया है जिसमें आरोप लगाया है कि उनके भाई की हत्या उसकी पत्नी व उनके प्रेमी ने मिलकर की है. मामले की जांच की जा रही है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.
डीसीपी साउथ राहुल राज के मुताबिक धनवारा गांव में सुबह पुलिस को सूचना मिली थी कि एक युवक ने आत्महत्या कर ली है. सूचना मिलते ही पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और तफ्तीश में जुट गई. मृतक के भाई ने आरोप लगाया है कि मृतक प्रदीप की पत्नी ने एक युवक के साथ मिलकर उसके भाई की हत्या की है. शव को फंदे पर लटका दिया है. पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर ली है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है. इसके बाद आगे की कार्रवाई होगी.
यह भी पढ़ें : सोशल मीडिया पर हुई थी दोस्ती, शादी का झांसा देकर बनाए अवैध संबंध, आरोपी गिरफ्तार