लखनऊःजिले में एक युवक की पानी में डूबने से मौत हो गई. युवक तालाब में नहाने गया था. इस दौरान वह नहाते वक्त गहरे पानी की तरफ चला गया, जहां वह डूबने लगा. लोगों ने उसे बचाने की कोशिश की, लेकिन जब तक उसे बाहर निकाला गया उसकी मौत हो चुकी थी.
लखनऊः तालाब में नहाने गया युवक गहरे पानी में डूबा, मौत - लखनऊ न्यूज
यूपी के लखनऊ जिले में रविवार को तालाब में नहाने गया युवक गहरे पानी में डूबने लगा. मौके पर पहुंचे दारोगा ने पानी में छलांग लगाकर युवक को बाहर निकाला, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी.
मामला राजधानी लखनऊ के काकोरी थाना क्षेत्र अंतर्गत सराय प्रेम राज गांव का है. काकोरी थाना इंस्पेक्टर घनश्याम त्रिपाठी ने बताया कि महेश दोपहर के समय तालाब में नहाने गया था. उसी दौरान वह गहरे पानी में चला गया और डूबने लगा. इस दौरान वहां कोई ऐसा नहीं था जो गहरे पानी से निकाल सके. जब तक आसपास के लोग तालाब पर पहुंचे तब तक महेश का पानी में दम घुट चुका था.
इसी दौरान मौके पर पहुंचे अंधे की चौकी के दारोगा प्रेम लाल सिंह भी आनन-फानन में पानी में कूद गए और महेश की डेड बॉडी को बाहर निकाला. थाना इंस्पेक्टर घनश्याम त्रिपाठी ने बताया कि पंचायतनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मृतक महेश की मौत का सही पता चल पाएगा.