उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कमरे में मृत मिला युवक, हत्या की आशंका

राजधानी लखनऊ के मलिहाबाद क्षेत्र में संदिग्ध परिस्थितियों में युवक का शव मिला. मृतक के परिजन ने गांव के ही लोगों पर हत्या का आरोप लगाया है. पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

कुशभरी गांव में युवक की मौत.
कुशभरी गांव में युवक की मौत.

By

Published : Jan 5, 2021, 6:52 PM IST

लखनऊःराजधानी के मलिहाबाद क्षेत्र के कुशभरी गांव में मंगलवार को अपने घर के कमरे में हिमेश त्रिवेदी उर्फ होनू (22) का शव संदिग्ध हालत में पाया गया. शव के आस पास खून की उल्टियां पड़ी थी. सूचना पर मलिहाबाद पुलिस के साथ ही सीओ और एसपी ग्रामीण भी मौके पर पहुंचे. परिजन हत्या की आशंका जता रहे हैं.

हिमेश का फाइल फोटो.

मलिहाबाद क्षेत्र के कुशभरी गांव निवासी किसान जगदीश त्रिवेदी के तीन बेटों मे सबसे छोटा हिमेश उर्फ होनू खेतीबाड़ी में पिता का हांथ बंटाता था. मृतक के बड़े भाई सोनू और मंझले भाई टोनू ने बताया कि सड़क पर बने नये घर में ही हम सब लोग साथ साथ रहते हैं. हिमेश रात को खाना खाकर गांव के अन्दर बने पुराने घर में सोने के लिए चला जाता था और सुबह छह बजे तक आ जाता था. प्रतिदिन की तरह सोमवार देर शाम को गायों का चारा पानी करके खुद भी खाना खाकर हिमेश सोने के लिए पुराने घर चला गया था.

देर होने पर परिजनों को हुई आशंका
मंगलवार सुबह नौ बजने तक भी जब हिमेश उठकर घर नहीं पहुंचा तो पिता ने उसे बुलाकर लाने के लिए भेजा. सोनू ने बताया कि जब वह उसे जगाने पुराने घर पहुंचा तो किवाड़ लगी थी. धक्का देते ही दरवाजा खुल गया और अंदर कमरे में गया तो हिमेश नहीं मिला. इसके बाद वह ऊपर बने कमरे में पहुंचा तो दरवाजे के पास ही हिमेश का शव औंधे मुंह पड़ा था. शव के आस पास खून की उल्टियाँ थीं. यह देख पुलिस को घटना की सूचना दी गयी.

बाबा की तहरीर पर मुकदमा दर्ज
मृतक के बाबा कृष्ण कुमार त्रिवेदी ने पुलिस को तहरीर देकर गांव के ही सत्य नारायण पुत्र राम स्वरूप त्रिवेदी,राम अवध पुत्र सत्य नारायण,जुगल पुत्र सत्य नारायण पर आरोप लगाया है .पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही शुरू कर दी है. वहीं चर्चा है कि गांव के ही रामअवध की साली से मृतक का प्रेम प्रसंग चल रहा था. नव युवक की हत्या के बाद गांव में सनसनी फैल गई है.


जांच-पड़ताल जारी
एसपी ग्रामीण ह्रदयेश कुमार ने बताया कि परिजनों की शिकायत पर पुलिस टीम व फारेंसिक टीम गहनता से मामले की पड़ताल कर रही है. पोस्टमार्टम व फारेंसिक रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details