उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊः संदिग्ध परिस्थितियों में मिला युवक का शव - हाईटेंशन लाइन

लखनऊ में सोमवार की रात घर से बाहर गए युवक का मंगलवार की सुबह शव मिलने से सनसनी फैल गई. पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की विधिक कार्रवाई करने की बात कह रही है.

लखनऊ में युवक की मौत
लखनऊ में युवक की मौत

By

Published : Jun 1, 2021, 2:31 PM IST

लखनऊ: राजधानी के मड़ियांव थाना क्षेत्र में मंगलवार की सुबह संदिग्ध परिस्थितियों में एक युवक का शव खून से लथपथ हालत में मिला. पुलिस का मानना है कि युवक की मौत हाईटेंशन लाइन की चपेट में आने से हुई है. पुलिस ने मृत युवक की पहचान कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

रात को घर से बाहर निकला था युवक
बता दें कि, पुलिस मौत की वजह करंट को मान रही है. हालांकि, पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने का इंतजार पुलिस को भी है. मड़ियांव थाना क्षेत्र स्थित फर्रुखाबाद गांव निवासी सर्वेश ने बताया कि उनका पुत्र अमित यादव(20) सोमवार की रात लगभग 9 बजे घर से निकला था. मंगलवार की सुबह उसका शव गांव के बाहर मिट्टी के टीले पर मिलने की सूचना मिली.

इसे भी पढ़ें-हाईवोल्टेज लाइन की चपेट में आने से युवक की मौत

हाईटेंशन लाइन की चपेट में आया युवक- पुलिस
इंस्पेक्टर मड़ियांव मनोज कुमार सिंह की माने तो गांव के बाहर जिस मिट्टी के टीले पर अमित का शव मिला है. उस टीले के ठीक ऊपर से हाईटेंशन लाइन गुजरी हुई है. ऐसे में यह प्रतीत हो रहा है कि टीले पर जाने के दौरान ही अमित हाईटेंशन लाइन की चपेट में आ गया है, जिससे उसकी मौत हो गई है. फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. मामले की जांच की जा रही है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद पुलिस आगे की कार्रवाई करेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details