लखनऊ:राजधानी लखनऊ के गोमती नगर विस्तार थाना क्षेत्र में सोमवार को सुबह एक युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. घटना का पता चलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस का मानना है कि ज्यादा शराब पीने के चलते युवक की मौत हुई है. फिलहाल पुलिस घटना की जांच कर रही है.
गोमती नगर विस्तार स्थित खरगापुर गांव में सियाराम अपने छोटे भाई और उसकी पत्नी के साथ रहता था. सियाराम की पत्नी का कुछ समय पहले बीमारी के चलते देहांत हो गया था. जिसके बाद से वह आए दिन शराब पीने लगा था. कल रात सियाराम अपने कमरे में सोने गया और अगले दिन सुबह काफी देर तक दरवाजा नहीं खोला तो उसके छोटे भाई की पत्नी आशा ने आवाज लगाई. आवाज लगाने के बाद जब सियाराम ने कोई जवाब नहीं दिया तो आशा ने अपने पति से बताया. जिसके बाद सियाराम के छोटे भाई ने इसकी सूचना पुलिस को दी.