उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊ: युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत - lucknow police

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के गोमती नगर विस्तार थाना क्षेत्र में एक युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

थाना गोमती नगर विस्तार
थाना गोमती नगर विस्तार

By

Published : Jul 6, 2020, 4:32 PM IST

लखनऊ:राजधानी लखनऊ के गोमती नगर विस्तार थाना क्षेत्र में सोमवार को सुबह एक युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. घटना का पता चलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस का मानना है कि ज्यादा शराब पीने के चलते युवक की मौत हुई है. फिलहाल पुलिस घटना की जांच कर रही है.

गोमती नगर विस्तार स्थित खरगापुर गांव में सियाराम अपने छोटे भाई और उसकी पत्नी के साथ रहता था. सियाराम की पत्नी का कुछ समय पहले बीमारी के चलते देहांत हो गया था. जिसके बाद से वह आए दिन शराब पीने लगा था. कल रात सियाराम अपने कमरे में सोने गया और अगले दिन सुबह काफी देर तक दरवाजा नहीं खोला तो उसके छोटे भाई की पत्नी आशा ने आवाज लगाई. आवाज लगाने के बाद जब सियाराम ने कोई जवाब नहीं दिया तो आशा ने अपने पति से बताया. जिसके बाद सियाराम के छोटे भाई ने इसकी सूचना पुलिस को दी.

पुलिस ने कमरे का दारवाजा तोड़ा

मौके पर पहुंचे गोमती नगर विस्तार थाने के प्रभारी निरीक्षक अखिलेश पांडेय ने सियाराम के कमरे का दरवाजा तोड़ा. दरवाजा तोड़ने पर देखा कि सियाराम का शव जमीन पर पड़ा हुआ. उसके शरीर में कोई भी चोट के निशान नहीं थे. जिसके बाद पुलिस ने उसके शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. इसके बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई.

घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आने के बाद ही मौत के सही कारणों का पता चल पाएगा. वहीं पुलिस का मानना है कि ज्यादा शराब पीने के चलते सियाराम की मौत हुई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details