उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

असलहों की तस्करी के लिए युवक ने की 4 शादियां, पत्नी पकड़ी गई तो हुआ खुलासा

लखनऊ के कृष्णानगर पुलिस ने अवैध असलहों की तस्करी करने वाले गिरोह का खुलासा किया है. पुलिस ने प्रिया रस्तोगी नाम की एक महिला के पास से 3 अवैध असलहों के साथ 7 लाख रुपये नगद बरामद किए हैं.

etv bharat
पकड़ी गई महिला

By

Published : Feb 4, 2022, 8:27 PM IST

लखनऊ:कृष्णानगर पुलिस ने अवैध असलहों की तस्करी (illegal arms smuggling) करने वाले गिरोह का खुलासा किया है. पुलिस ने प्रिया रस्तोगी नाम की एक महिला के पास से 3 अवैध असलहों के साथ 7 लाख रुपये नगद बरामद किए हैं.

पुलिस की पूछताछ में आरोपी प्रिया ने बताया कि असलहों की तस्करी करने के लिए उसका पति गौरव उपाध्याय उससे कहता था. गौरव ने इसके लिए 4 शादियां भी की हैं. प्रिया ने बताया कि उसका पति असलहों की तस्करी करने के लिए महिलाओं का सहारा लेता है. जिससे आसानी से वो अपनी पत्नियों से असलहों की तस्करी करा लेता है. प्रिया रस्तोगी भी गौरव की चार पत्नियों में से एक है.

कृष्णा नगर इंस्पेक्टर आलोक राय ने बताया कि स्कॉर्पियो में सवार प्रिया को मुखबिर की सूचना पर विराट नगर, वीआईपी रोड से गिरफ्तार किया गया है. प्रिया के पास से 3 अवैध असलहा, 10 कारतूस व 7 लाख रुपये नगद मिले हैं. प्रारंभिक जांच में ये पता चला था कि असलहों की तस्करी का मास्टरमाइंड, गिरफ्तार हुई प्रिया का पति गौरव उपाध्याय है. जो कुछ महिलाओं से असलहों को अपने कस्टमर तक तस्करी करने का काम करवाता है. पूछताछ में पता चला है कि पकड़ी गई प्रिया समेत 4 महिलाओं से गौरव ने शादियां की है और ये बात सभी पत्नियां जानती हैं. गौरव अपनी पत्नियों से असलहों की तस्करी ये सोच कर करवाता था कि कोई भी महिलाओं पर शक नही करेगा.

यह भी पढ़े: आगरा पुलिस ने दबोचा ईरानी गैंग, पुलिस अधिकारी बन लोगों से करते थे टप्पेबाजी

पुलिस के मुताबिक, असलहों की तस्करी चुनाव के मद्दे नजर की जा रही थी. वहीं इससे चुनाव में शांति व्यवस्था भंग हो सकती थी. फिलहाल पुलिस गौरव उपाध्याय समेत उसकी अन्य पत्नियों की तलाश कर रही है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details