लखनऊ: सरोजिनी नगर थाना क्षेत्र में शुक्रवार को चंद्रावल गांव के निकट चंद्रभानु गुप्त डिग्री कॉलेज के पीछे बने कमरों के अंदर एक युवक की लाश लटकती हुई मिली. युवक की लाश मिलने की सूचना मिलते ही ग्रामीण इकट्ठा हो गए. पुलिस ने प्रारंभिक जांच पड़ताल के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. बता दें, जिस कमरे में युवक का शव लटका हुआ मिला, वहां से करीब 100 मीटर की दूरी पर सड़क के किनारे काफी मात्रा में खून भी पढ़ा हुआ था. सरोजिनी नगर पुलिस ने ब्लड जांच के लिए सैंपल ले गई है.
बंथरा थाना क्षेत्र स्थित अनूप खेड़ा गांव में रहने वाले रामपाल यादव का लड़का विपिन कुमार कल रात 9:00 बजे अपने घर से निकला था. विपिन कुमार का शव चंद्रावल के चंद्रभानु गुप्त डिग्री कॉलेज के पीछे बने मोहम्मद शकील के मकान में मिला. मोहम्मद शकील सुबह जब अपने घर गए, तो उन्होंने एक युवक की लाश लटकते हुए पाई. इसकी सूचना उन्होंने सरोजिनी नगर पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल के बाद शव को उतार कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.