लखनऊ: राज्य सरकार की सख्ती के बावजूद पेट्रोल पंप पर कर्मचारी पेट्रोल की घटतौली डाल कर लोगों को चूना लगा रहे हैं. यह सिलसिला लगातार जारी है. शनिवार को ईदगाह ऐशबाग के पास एक पंप पर फिर पेट्रोल चोरी करने का मामला सामने आया है. जहां एक युवक ने अपनी गाड़ी में पेट्रोल भरवाया, लेकिन उसकी गाड़ी में कम पेट्रोल डालकर पूरे रुपये ले लिए गए, जिसके बाद युवक ने पेट्रोल पंप पर हंगामा काट दिया.
पेट्रोल पंप पर युवक ने किया हंगामा, घटतौली का लगाया आरोप
राजधानी लखनऊ के ऐशबाग एक युवक ने पेट्रोल पंप पर जमकर हंगामा किया. युवक ने पेट्रोल पंप के कर्मचारियों पर घटतौली का आरोप लगाते हुए हंगामा काटा.
100 रुपये लेकर डाला 60 रुपये का पेट्रोल
आपको बता दें कुछ दिन पूर्व, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पेट्रोल चोरी करने वाले फीलिंग स्टेशनों के खिलाफ सख्त मुहीम चलाई थी, जिसमे कई पेट्रोल पंप सीज हुए थे. जो अभी भी नहीं खुल सके हैं, लेकिन पेट्रोल चोरी करने का मामला सामने आया. आरोप है कि युवक ने 100 रुपये का पेट्रोल भरवाया. युवक ने शक के आधार पर कर्मचारी से वापस पेट्रोल निकाल कर मापने की जिद पर अड़ गया. युवक का हंगामा देख पेट्रोल चेक किया गया तो सब दंग रह गए. माप में 100 रुपये की जगह करीब 60 रुपये का ही पेट्रोल निकला. यानी कर्मचारी ने 40 रुपये का पेट्रोल गबन कर दिया. पेट्रोल पंप मालिक ने पूरे मामले में कर्मचारी को दोषी ठहराते हुए अपना पल्ला झाड़ लिया. हालांकि इससे पहले लोगों ने पेट्रोल चोरी की आंशका व्यक्त की थी.