लखनऊःराजधानी के बाजार खाला पुलिस स्टेशन के सामने 45 वर्षीय व्यक्ति ने बुधवार को अपने ऊपर मिट्टी का तेल डालकर खुद को जिंदा जलाने का प्रयास किया. हालांकि पुलिस की मुस्तैदी से युवक को बचा लिया गया है. पुलिस की पूछताछ में आत्मदाह के प्रयास करने वाले व्यक्ति ने उसकी सुनवाई नहीं हो रही है, इसलिए ऐसा कदम उठाया.
लखनऊ कमिश्नरेट पुलिस के पश्चिम जोन इलाके के अंतर्गत बाजार खाला पुलिस स्टेशन परिसर में बुधवार की दोपहर 45 वर्षीय पवन यादव ने अपने ऊपर मिट्टी का तेल अपने ऊपर मिट्टी का तेल डाल लिया. इसके बाद माचिस की तीली से खुद को आग लगाने जा रहा था, तभी वहां पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने पकड़ लिया और उस पर पानी डालकर उसकी जान बचा ली. पवन की इस हरकत से पुलिस के हाथ-पांव फूल गए.