लखनऊःराजधानी के सरोजनीनगर में बुधवार को एक सिरफिरे ने बैंक मैनेजर युवती पर कुल्हाड़ी से हमला कर दिया. ताबड़तोड़ कुल्हाड़ी के कई वार करने से युवती घायल हो गई. घायलावस्था में युवती को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में ले जाया गया, जहां उपचार किया गया. पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है.
सरोजनीनगर के कानपुर रोड स्थित एलडीए कॉलोनी के सेक्टर-ई निवासी राधा सिंह (29) बैंक ऑफ इंडिया गौरी शाखा की प्रबंधक है. राधा बुधवार को बैंक जाने के लिए घर से निकल रही थी. जैसे ही घर से स्कूटी लेकर दरवाजे पर निकली, तभी घर के सामने ही रहने वाला संतोष कुमार शर्मा (38) अचानक कुल्हाड़ी लेकर पहुंचा और ताबड़तोड़ हमला कर दिया. राधा के सिर में कुल्हाड़ी लगते ही उसका हेलमेट टूट गया और वह जमीन पर गिर पड़ी. इसी बीच संतोष ने बैंक मैनेजर शरीर के अन्य हिस्सों में कुल्हाड़ी से कई वार कर दिए. पेट में दाहिनी तरफ कुल्हाड़ी लगने से गहरा घाव हो गया और वह चीखने चिल्लाने लगी. चीख सुनकर परिजनों के अलावा आसपास के लोग दौड़ पड़े और किसी तरह उसे संतोष से बचाया. सूचना के बाद पहुंची पुलिस की मदद से राधा को इलाज के लिए सरोजनीनगर सामुदायिक स्वास्थ्य पहुंचाया गया. जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे छुट्टी दे दी गई. इसके बावजूद युवती काफी डरी सहमी हुई है.