लखनऊ :राजधानी लखनऊ के हसनगंज थाना क्षेत्र में मंगलवार दोपहर में एक युवक पर युवती पर जानलेवा हमले का आरोप लगा है. हमले में युवती को गंभीर चोटें आई हैं. घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने युवती को इलाज के लिए अस्पताल भेजा है.
पुलिस विभाग के अधिकारियों से मिली जानकारी के अनुसार, सतीश नाम के युवक ने इस घटना को अंजाम दिया है. बताते चलें जिस युवती पर आरोपी ने हमला किया है उसकी छोटी बहन से शादी करना चाहता था. पुलिस अधिकारियों ने बताया कि 'अभी हमला के कारण की जानकारी नहीं मिली है. बताया जा रहा है कि युवक नशे में भिड़ गया था, जिसका विरोध करने पर आरोपी ने जानलेवा हमला किया है. घटना के बाद अनुमान लगाया जा रहा है कि आरोपी युवती से शादी करना चाहता था, बहन शादी से मना कर रही थी, जिसके बाद यह घटना हुई. आरोप है कि शादी से मना करने पर युवक नशे में धुत होकर युवती के घर पहुंचा. जिसके बाद उसने गाली गलौज शुरू कर दी और मारपीट की.