उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

Lucknow Crime News : युवती की बड़ी बहन ने शादी करने से मना किया तो युवक ने चाकू से कर दिया हमला - युवक ने चाकू से किया हमला

राजधानी में मंगलवार को एक युवक पर गंभीर आरोप (Lucknow Crime News) लगे हैं. मामला हसनगंज थाना क्षेत्र का है. यहां एक युवक ने युवती पर जानलेवा हमला कर दिया.

a
a

By

Published : Jan 31, 2023, 6:16 PM IST

लखनऊ :राजधानी लखनऊ के हसनगंज थाना क्षेत्र में मंगलवार दोपहर में एक युवक पर युवती पर जानलेवा हमले का आरोप लगा है. हमले में युवती को गंभीर चोटें आई हैं. घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने युवती को इलाज के लिए अस्पताल भेजा है.

पुलिस विभाग के अधिकारियों से मिली जानकारी के अनुसार, सतीश नाम के युवक ने इस घटना को अंजाम दिया है. बताते चलें जिस युवती पर आरोपी ने हमला किया है उसकी छोटी बहन से शादी करना चाहता था. पुलिस अधिकारियों ने बताया कि 'अभी हमला के कारण की जानकारी नहीं मिली है. बताया जा रहा है कि युवक नशे में भिड़ गया था, जिसका विरोध करने पर आरोपी ने जानलेवा हमला किया है. घटना के बाद अनुमान लगाया जा रहा है कि आरोपी युवती से शादी करना चाहता था, बहन शादी से मना कर रही थी, जिसके बाद यह घटना हुई. आरोप है कि शादी से मना करने पर युवक नशे में धुत होकर युवती के घर पहुंचा. जिसके बाद उसने गाली गलौज शुरू कर दी और मारपीट की.

परिजनों के मुताबिक, सतीश दुबग्गा में रहता है और वह युवती की छोटी बहन से शादी करना चाहता था. जब युवती ने शादी के लिए मना कर दिया तो वह मंगलवार दोपहर नशे में धुत होकर उसने युवती की बड़ी बहन से मारपीट की और चाकू से हमला कर दिया.

इंस्पेक्टर हसनगंज अतुल कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि 'युवती को चाकू लगने पर वह बेसुध होकर जमीन पर गिर गई. चीख-पुकार सुनकर आसपास के लोगों ने इकट्ठा होकर युवती को सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया. आरोपी को पकड़कर पुलिस को जानकारी दी गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी सतीश को गिरफ्तार कर लिया है, मेडिकल के लिए भेजा गया है.' इंस्पेक्टर हसनगंज अतुल कुमार श्रीवास्तव के मुताबिक, 'पीड़िता की प्राप्त तहरीर और जांच के आधार पर कार्रवाई की जाएगी.'

यह भी पढ़ें : Lucknow News : आर्मी में भर्ती के नाम पर बेरोजगारों को ठग रहे थे, STF ने किया गैंग का भंडाफोड़

ABOUT THE AUTHOR

...view details