लखनऊ:राजधानी के ग्रामीण इलाके निगोहा थाना परिसर में बुधवार को उस वक्त हड़कम्प मच गया, जब एक युवक ने थाना परिसर में ही जहर खा लिया. पुलिस पर आरोप है कि वह तमाशबीन बनी रही और युवक तड़पता रहा. परिजन उसे निजी किराये वाहन से अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां युवक ने दम तोड़ दिया. फिलहाल शव का पंचायतनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.
जिले के निगोहा थाना क्षेत्र के भैरमपुर निवासी अनिल सोनी ने बताया कि उनके भाई सोनू का पत्नी से विवाद हुआ था. इसके बाद सोनू के ससुराल ने ज्येष्ठ अनिल व ननद को दहेज प्रथा में मुकदमा दर्ज कराने की धमकी दी थी. बुधवार को लड़की के घर वाले थाने पहुंचे और शिकायती पत्र देने की बात कहने लगे. सोनू भी थाने पर गया था, लेकिन वहां प्रार्थना पत्र लेकर पहुंचे. उसकी पत्नी के ससुराल को देख वह सदमे में आ गया और थाने के सामने ही जहरीला पदार्थ खा लिया. मृतक सोनू का भाई अनिल उसे अस्पताल ले गया. हालांकि तब तक सोनू दम तोड़ चुका था.
पीड़ित अनिल ने बताया कि सोनू के खिलाफ फर्जी दहेज प्रथा का मुकदमा उसकी ससुराल वाले करने की धमकी दे रहे थे. बुधवार को लड़की के घर वाले निगोहां थाने पहुंचे, तो पुलिस ने सोनू को भी बुलाया था. आरोप है कि सोनू के ससुराल वालों ने उसे थाने पर ही धमकाना शुरू कर दिया. सोनू सदमे में आ गया और उसने जहरीला पदार्थ खा लिया. सोनू थाना परिसर में तड़पता रहा, लेकिन लापरवाह निगोहा पुलिस ने उसे अस्पताल पहुंचाना भी मुनासिब नहीं समझा. निगोहा पुलिस की इसी लापरवाही के चलते सोनू की मौत हो गई.
ससुराल से मिली धमकी तो युवक ने थाना परिसर में खा लिया जहर
यूपी की राजधानी लखनऊ में बुधवार को एक युवक ने थाना परिसर में ही जहर खा लिया. आरोप है कि ससुराल से धमकी मिलने के बाद युवक ने जहर खाया है.
युवक ने थाना परिसर में खा लिया जहर