उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊ: विदेश में नौकरी दिलाने के नाम पर लाखों की ठगी करने वाला गिरफ्तार - lucknow police arrested a fraudster

राजधानी लखनऊ में कृष्णा नगर पुलिस ने विदेश में नौकरी दिलाने के नाम पर लाखों की ठगी करने वाले एक युवक को गिरफ्तार किया है. पुलिस का कहना है कि पीड़ितों के द्वारा शिकायत मिलने के बाद आरोपी युवक को गिरफ्तार किया गया है. युवक मूलरूप से रायबरेली के गुरुबक्सगंज का रहने वाला है.

लाखों की ठगी करने वाला गिरफ्तार
लाखों की ठगी करने वाला गिरफ्तार

By

Published : Oct 18, 2020, 8:55 PM IST

लखनऊ: राजधानी में अपराधियों पर लगाम लगाने के लिए पुलिस लगातार अभियान चला रही है. पुलिस लगातार ठगी करने वालों पर भी शिकंजा कस रही है. कृष्णा नगर पुलिस ने रविवार को विदेश भेजने के नाम पर लाखों की ठगी करने वाले एक युवक को गिरफ्तार किया है. पुलिस का कहना है कि मुखबिर की सूचना पर युवक को सुबह 8:00 बजे प्रेम नगर से गिरफ्तार किया है.

पुलिस के मुताबिक, बाराबंकी के रहने वाले रिंकू, सुल्तानपुर के रहने वाले इंसान अली व फैजाबाद के रहने वाले हसमत अली ने कृष्णा नगर कोतवाली में ठगी की शिकायत दर्ज कराई है. ये तीनों कृष्णा नगर के तुलसी पार्क में रहते हैं. इनका आरोप है कि कानपुर रोड स्थित अवध विहार कॉलोनी के रहने वाले अकरम खान ने विदेश भेजने के नाम पर लाखों रुपये ऐंठ लिए. तीनों पीड़ितों का आरोप है कि अकरम ने खुद को जन कल्याण समिति का अध्यक्ष बताता था.

पीड़ितों ने शिकायत दर्ज की है कि 2,24000 रुपये वीजा फ्लाइट की टिकट के नाम के लिए भी दिए थे, लेकिन जब ऑनलाइन टिकट चेक किया तो फर्जी निकले. इसके बाद जब पैसा वापस मांगा तो लोन होने की बात कहकर टालने लगा. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया है. चौकी इंचार्ज आशुतोष सिंह का कहना है कि शिकायत मिलने के बाद आरोपी युवक को गिरफ्तार किया गया है. युवक मूल रूप से रायबरेली के गुरुबक्सगंज का रहने वाला है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details