लखनऊ: शहर में सर्राफ की दुकान से चेन देखने के बहाने एक युवक चेन पहनकर भाग निकला. उसका पीछा सर्राफ ने किया लेकिन युवक बाइस से भाग निकला. यह पूरी घटना ज्वैलर्स की दुकान में लगे सीसीटीवी में कैद हो गई है. पीड़ित ज्वैलर्स ने इसकी शिकायत पुलिस से की है. पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है.
पुलिस के मुताबिक ठाकुरगंज कैंपवेल रोड निवासी मो. हसीन की अंसारी ज्वैलर्स नाम से घर पर दुकान है. हसीन ने बताया कि तीन मार्च को दोपहर करीब 1:35 बजे एक युवक दुकान पर आया और उसने सोने की चेन दिखाने के लिए कहा. इसके बाद कई चेन देखने के बाद उसने एक चेन पसंद की. कीमत पूछने के बाद वह एटीएम से रुपए निकालने की बात कहकर चला गया. इसके कुछ ही देर बाद युवक फिर आया और सोने की चेन दिखाने के लिए कहा.