उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊ: योगी के मंत्रियों ने मुस्लिम धर्मगुरुओं से की मुलाकात - सीएए

उत्तर प्रदेश के लखनऊ में सीएए के खिलाफ बढ़ रहे विरोध प्रदर्शन पर सरकार के मंत्री, मुस्लिम धर्मगुरुओं से समाज में आपसी सौहार्द बनाए रखने की अपील कर रहे है.

etv bharat
सीएए के विरोध प्रदर्शन पर जलशक्ति मंत्री डॉ. महेंद्र सिंह ने मुस्लिम धर्मगुरूओं से की मुलाकात

By

Published : Dec 21, 2019, 8:22 PM IST

लखनऊ:नागरिकता कानून के खिलाफ बढ़ रहे प्रदर्शन ने सरकार की बेचैनी बढ़ा दी है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ हिंसक प्रदर्शन करने वाले उपद्रवियों के खिलाफ सख्ती से निपटने के लिए कार्रवाई करने के निर्देश दे रहे हैं. वहीं उनके मंत्री, मुस्लिम धर्मगुरुओं से मुलाकात करके समाज में आपसी सौहार्द बनाए रखने के लिए अपील कर रहे हैं. इस कार्य में संगठन भी पीछे नहीं है. भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्रदेव सिंह ने भी मुस्लिम धर्मगुरुओं से मुलाकात की है.

सीएए के विरोध प्रदर्शन पर जलशक्ति मंत्री डॉ. महेंद्र सिंह ने मुस्लिम धर्मगुरूओं से की मुलाकात

मुस्लिम धर्मगुरुओं से की मुलाकात

योगी सरकार के मंत्री मुस्लिम धर्मगुरुओं को यह बता रहे हैं कि नागरिकता संशोधन कानून भारत के किसी भी नागरिक के खिलाफ नहीं है. वह चाहे हिंदू हो या मुसलमान. इसी कड़ी में शनिवार को योगी सरकार के जलशक्ति मंत्री डॉ. महेंद्र सिंह और अल्पसंख्यक मंत्री मोहसिन रजा ने मुस्लिम धर्मगुरुओं से मुलाकात की.


समाज में फैल रहे भ्रम को दूर करे
डॉ. महेन्द्र सिंह ने वरिष्ठ मुस्लिम धर्मगुरु मौलाना खालिद रशीद फिरंगी महली से मुलाकात की. उन्हें गुलाब का फूल दिया. नागरिकता संशोधन विधेयक पर भ्रान्तियों को दूर और सही जानकारी देने हेतु पुस्तिका भेंट की. CAA के विषय में जानकारी दी. समाज में फैल रहे भ्रम को दूर कर समाज में शांति और एकता बनाये रखने की अपील की. इस मौके पर खालिद रशीद ने भी अपनी बात रखी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details