उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

प्रदेश के बड़े नेताओं से आज मिलने के बाद कल सीएम योगी जाएंगे दिल्ली, मंत्रिमंडल पर होगा मंथन - मंत्रिमंडल पर होगा मंथन

उत्तर प्रदेश में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के शपथ ग्रहण की सुगबुगाहट अब और तेज हो गई है. शनिवार की दोपहर सीएम योगी ने भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेताओं और बीजेपी प्रदेश मुख्यालय के कर्मचारियों के साथ भोजन किया.

etv bharat
कल सीएम योगी जाएंगे दिल्ली

By

Published : Mar 12, 2022, 5:37 PM IST

लखनऊः यूपी में शपथ ग्रहण की सुगबुगाहट अब और तेज हो गई है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार की दोपहर भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेताओं और बीजेपी प्रदेश मुख्यालय के कर्मचारियों के साथ भोजन किया. इस दौरान उन्होंने वरिष्ठ नेताओं के साथ वार्ता भी की. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ रविवार की सुबह गाजियाबाद के हिंडन एयरपोर्ट के लिए लखनऊ से रवाना होंगे. जहां से वे दिल्ली जाएंगे. वे बीजेपी के केंद्रीय नेतृत्व के नेताओं से बातचीत करेंगे.

माना जा रहा है कि दिल्ली के इस दौरे में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात कर सकते हैं. मुख्यमंत्री के इस दौरे में मंत्रिमंडल के स्वरूप को हरी झंडी दिखाई जा सकती है.

योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को दोपहर में विशिष्ट लोगों से मुलाकात के बाद भारतीय जनता पार्टी संगठन के आला पदाधिकारियों के साथ दोपहर का भोजन किया. इस दौरान प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह, महामंत्री संगठन सुनील बंसल के अलावा बीजेपी संगठन के कई आला पदाधिकारी मौजूद थे. भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश मुख्यालय के 70 कर्मचारियों के साथ भी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भोजन किया. भोजन के बाद कुछ देर के लिए मुख्यमंत्री की पदाधिकारियों के साथ वार्ता भी हुई. जिसमें शपथ ग्रहण मंत्रिमंडल गठन के अहम बिंदुओं पर चर्चा की गई.

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कल सुबह 8 बजे गाजियाबाद के हिंडन एयरपोर्ट के लिए लखनऊ से रवाना होंगे. वहां से सड़क मार्ग से दिल्ली जाएंगे. योगी आदित्यनाथ का दिल्ली का ये दौरा बहुत अहम होगा. जिसके बाद में लखनऊ में शपथ ग्रहण, डिप्टी सीएम और मंत्रिमंडल के पदों पर नियुक्त होने वाले नेताओं के नाम फाइनल किए जा सकते हैं.

इसे भी पढ़ें-यूपी विधानसभा चुनाव, वोट शेयर में सपा ने लगाई छलांग, बीएसपी के वोटर खिसके

गौरतलब है कि उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के सिराथू से चुनाव हारने और कई कैबिनेट मंत्रियों के भी चुनाव हार जाने की वजह से इस बार भाजपा मंत्रिमंडल का स्वरूप काफी बदला होगा. कई नए लोगों को स्थान मिलेगा. इसके अलावा भाजपा मंत्रिमंडल गठन के माध्यम से 2024 के समीकरणों को साधने का भी प्रयास करेगी.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details