लखनऊ : यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव के घर पहुंचकर उनका हाल चाल जाना. मुलायम सिंह यादव रविवार हाइपरटेंशन और डायबिटीज के चेकअप कराने के लिए लोहिया अस्पताल में भर्ती हुए थे. उनसे मिलने के बाद सीएम योगी ने एक ट्वीट किया जिसमें उन्होंने कहा कि प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री एवं समाजवादी पार्टी के संस्थापक श्री मुलायम सिंह यादव जी से उनके आवास पर भेंट कर उनका कुशलक्षेम पूछा.
मुलायम से मिलने पहुंचे योगी, देख कर मुस्कुराये अखिलेश - मुलायम सिंह यादव की बिगड़ी तबीयत
सीएम योगी ने सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव से भेंट कर उनका कुशलक्षेम पूछा. उन्होंने ट्वीट कर यह जानकारी दी.
सीएम योगी ने मुलायम को भेंट की कुंभ पर किताब.
सपा संरक्षक मुलायम सिहं यादव की रविवार रात को तबीयत बिगड़ने पर लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया गया था. इसके बाद उन्हें सोमवार इलाज के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी. मुलायम सिंह यादव को हाई शुगर लेवल की समस्या हुई थी. इसके लिए उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था. डॉक्टरों के मुताबिक उनका शुगर लेवल नॉर्मल होते ही अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है.
Last Updated : Jun 10, 2019, 8:12 PM IST