लखनऊ: सोनभद्र केघोरावल कोतवाली क्षेत्र में जमीनी विवाद में चली गोलियों में एक ही गांव के 9 लोगों की मौत हो गई. 3 लोग गंभीर रूप से घायल हैं और अस्पताल में भर्ती हैं. घटना के बाद मौके पर जिले के एसपी पहुंच गए हैं. सूबे के मुखिया ने भी मामले का संज्ञान लिया है और मृतकों के परिवारों के प्रति अपनी संवेदना जताने के साथ ही उन्होंने अधिकारियों को निर्देश भी दिए हैं.
लखनऊ: सोनभद्र गोलीकांड का योगी ने लिया संज्ञान, अधिकारियों को दिए निर्देश - lucknow news
सोनभद्र में जमीनी विवाद में हुए गोलीकांड में 9 लोगों की मौत हो गई, जबकि इसमें 3 लोग घायल हो गए हैं. सूबे के मुखिया ने मामले का संज्ञान लिया और अधिकारियों को निर्देश दिए हैं.
कांसेप्ट इमेज.
उन्होंने डीएम को आदेश दिया कि घायलों को जल्द मेडिकल सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएं. साथ ही डीजीपी को यह निर्देश दिए कि जल्द ही मामले को व्यक्तिगत तौर पर देखें और कड़ी कार्रवाई करें.
दरअसल घोरावल कोतवाली इलाके के उम्भा गांव में जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया. इस घटना में अब तक 9 लोगों की मौत हो गई, जबकि 7 अन्य घायल हो गए. गोलीकांड में कई लोग घायल भी हो गए.