लखनऊःसमाजवादी पार्टी के बागी विधायक नितिन अग्रवाल सोमवार को उत्तर प्रदेश विधानसभा के उपाध्यक्ष (UP Assembly Deputy Speaker Election) चुन लिए गए. उन्हें कुल 304 वोट मिले वहीं सपा के नरेंद्र वर्मा को 60 वोट मिले. चार वोट अवैध रहे. इस जीत के बाद सपा विधायकों के साथ बैठे नितिन अग्रवाल को सीएम योगी आदित्यनाथ ने पास जाकर बधाई दी. साथ ही उन्होंने एक ट्वीट भी किया.
इस ट्ववीट में सीएम योगी आदित्यनाथ ने लिखा कि समय 'सबको' समझा देता है. वर्ष 2022 का चुनाव और अच्छे ढंग से इसको समझाने का काम करेगा. आज विधान सभा उपाध्यक्ष पद का चुनाव परिणाम इस बात को साबित करता है.
उन्होंने विधानसभा के विशेष सत्र के संबोधन में भी इसका जिक्र किय़ा. उन्होंने कहा कि इस चुनाव के लिए सपा पूरे विपक्ष को एक नहीं कर सकी. जो परिणाम आया है यही एक बार 2022 में भी आएगा.