उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

प्रबंधन और सुशासन का प्रदेश सरकार ने पढ़ा पाठ, योगी बोले, - IIM लखनऊ का लिया जएगा सहयोग - मंत्रियों ने प्रबंधन और सुशासन का पाठ पढ़ा

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सहित उनकी सरकार के सभी मंत्री रविवार को आईआईएम लखनऊ पहुंचे.  IIM lucknow में सभी मंत्रियों ने प्रबंधन और सुशासन का पाठ पढ़ा. मुख्यमंत्री ने अपने संबोधन के दौरान कहा कि जीवन सीखने के लिए होता है जीवन में हमेशा कुछ न कुछ सीखते रहना चाहिए.

योगी बोले आईआईएम लखनऊ का लिया जएगा सहयोग.

By

Published : Sep 8, 2019, 8:59 PM IST

लखनऊ: आईआईएम लखनऊ के कार्यक्रम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि राज्य को श्रेष्ठ बनाने के लिए इस तरह के कार्यक्रम होते रहने चाहिए. हमेशा कुछ न कुछ सीखते रहने के लिए इस संस्थान से सहयोग लिया जाएगा. प्रदेश के सर्वांगीण विकास में यह कार्यक्रम काफी मददगार साबित होगा.

प्रबंधन और सुशासन का योगी सरकार ने पढ़ा पाठ.


राज्य को श्रेष्ठ बनाने की दिशा में सरकार
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि प्रदेश के सर्वांगीण विकास में इस तरह के प्रशिक्षण के कार्यक्रम सहायक सिद्ध होते हैं. राज्य को श्रेष्ठ बनाने की दिशा में सरकार सकारात्मक प्रयास कर रही है. इसके दृष्टिगत प्रदेश सरकार सुशासन प्रबंधन नेतृत्व कौशल और जन भागीदारी को बेहतर ढंग से जानने के लिए आईएमएम से सहयोग प्राप्त कर रही है. पहली बार किसी राज्य सरकार ने अपने राजनीतिक नेतृत्व की दक्षता के लिए श्रेष्ठ प्रबंधन संस्थान से प्रशिक्षण लेने का फैसला किया है.

इसे भी पढ़ेंः-योगी सरकार में 18 नये चेहरों को मिली जगह, 55 हुई मंत्री परिषद की संख्या
उत्तर प्रदेश है भारत की रीढ़
कार्यक्रम में आईआईएम की निदेशक प्रोफेसर अर्चना शुक्ला ने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री की प्रेरणा से यह कार्यक्रम संपन्न हो रहा है. उत्तर प्रदेश भारत की रीढ़ है, उत्तर प्रदेश का विकास करके ही हम देश के विकास में सहभागी बन सकते हैं. उन्होंने कहा कि एक राजनेता से जनता को काफी उम्मीदें होती हैं. इन उम्मीदों को पूरा करने में यह मंथन कार्यक्रम महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details