लखनऊः विधानसभा चुनाव को लेकर सांसद और विधायकों से फीडबैक लिए जाने और उन्हें दिशा निर्देश दिए जाने को लेकर मुख्यमंत्री आवास पर तीसरे दिन भी बैठक आयोजित की गई. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पार्टी के गोरखपुर क्षेत्र व काशी क्षेत्र के सांसदों-विधायकों को संगठन के साथ बेहतर समन्वय बनाकर काम करने की हिदायत दी. बीजेपी नेतृत्व की तरफ से विधायकों को चुनाव के लिए तैयार रहने और बेहतर काम करते हुए आगे बढ़ने के दिशा निर्देश भी दिए. उन्होंने यह भी हिदायत दी कि जरा सी चूक पर बीजेपी नेतृत्व उनका टिकट काटने में कोई संकोच नहीं करेगा.
उन्होंने कहा कि बीजेपी के लिए सबसे महत्वपूर्ण चुनाव जीतना है और चुनाव जीतने के समीकरण के अनुसार जो उम्मीदवार बेहतर प्रदर्शन कर पाएगा, उसको देखते हुए ही चुनाव मैदान में उतारा जाएगा. इस महत्वपूर्ण बैठक में बीजेपी के प्रदेश चुनाव प्रभारी केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान, प्रदेश प्रभारी राधामोहन सिंह, उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य, डॉ. दिनेश शर्मा, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह, प्रदेश महामंत्री संगठन सुनील बंसल आदि मौजूद थे.
सीएम ने कहा कि जनविश्वास ही हमारी पूंजी है और इसी जनविश्वास के आधार पर भाजपा फिर आएगी. सांसदों-विधायकों को सीएम ने मंत्र देते हुए कहा कि लाभार्थियों के घर जाएं, संपर्क बनाएं और सरकार की योजनाओं के अच्छे काम पहुंचाए. यह भी कहा कि प्रदेश की हर विधानसभा में करोड़ों रुपए के विकास कार्य हुए, ऐसे में विधायकों और सांसदो को अपने क्षेत्र में व्यापक प्रचार प्रसार करना चाहिए. प्रदेश में विश्वास का वातावरण बना हुआ है, यह हम सबकी बड़ी उपलब्धि है.
सीएम ने कहा कि सकारात्मक भाव, बेहतर समन्वय के साथ "टीम वर्क" से अच्छे परिणाम आएंगे. किसान, नौजवान, महिला ही सरकार की नीतियों का आधार है और इसी आधार पर हम काम कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि बाढ़ हो या कोरोना, लोगों को लगा कि भाजपा सरकार और पार्टी कार्यकर्ता उनके परिवार का हिस्सा हैं. सरकार की कोशिशों से करोड़ों लोगों के जीवन में बदलाव आया है. उन्होंने कहा कि पीएम के मार्गदर्शन में किसान, महिला, नौजवान के सपने साकार हो रहे हैं. इन सबसे प्रदेश में एक सकारात्मक माहौल बना है. उन्होंने कहा कि सांसद-विधायक और जनप्रतिनिधि-संगठन पदाधिकारियों के बीच परस्पर समन्वय बना रहे. यह समन्वय और टीम वर्क आगामी विधानसभा चुनावों में बहुत उपयोगी सिद्ध होगा.