उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कोरोना वैक्सीन के लिए प्रत्येक जिले में प्रभावी कोल्ड चेन व्यवस्था हो: योगी - काॅन्टैक्ट ट्रेसिंग और सर्विलांस सिस्टम

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कोरोना वायरस के नए स्ट्रेन को लेकर सभी तैयारियां करने के निर्देश दिए हैं. उन्होंने कहा कि कोविड-19 के नये स्वरूप को ध्यान में रखते हुए प्रत्येक स्तर पर अतिरिक्त सतर्कता बरती जाए.

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ.
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ.

By

Published : Dec 31, 2020, 7:12 PM IST

लखनऊः मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कोरोना वायरस के नए स्ट्रेन को लेकर सभी तैयारियां करने के निर्देश दिए हैं. उन्होंने कहा कि कोविड-19 के नये स्वरूप को ध्यान में रखते हुए प्रत्येक स्तर पर अतिरिक्त सतर्कता बरती जाए. इसके साथ ही उन्होंने कोरोना वैक्सीन के रख-रखाव की समीक्षा करते हुए हर जिले में कोल्ड चेन स्थापित करने के निर्देश दिए.

सीएम योगी ने गुरुवार को अपने सरकारी आवास पर एक बैठक के दौरान कहा कि कोरोना संक्रमण की चेन को तोड़ने के लिए काॅन्टैक्ट ट्रेसिंग और सर्विलांस सिस्टम को पूर्व की भांति सुदृढ़ रखा जाए। उन्होंने टेस्टिंग कार्य को पूरी क्षमता से करने के निर्देश दिए।

वैक्सीन की सुरक्षा के हों कड़े प्रबंध
मुख्यमंत्री ने कहा कि कोरोना वैक्सीन के सुरक्षित रख-रखाव के लिए कोल्ड चेन अत्यन्त महत्वपूर्ण है. इसे ध्यान में रखते हुए प्रत्येक जिले में प्रभावी कोल्ड चेन व्यवस्था की जाए. वैक्सीन की सुरक्षित स्टोरेज के लिए सभी आवश्यक अवस्थापना सुविधाएं प्राथमिकता पर तैयार की जाएं. कोरोना वैक्सीनेशन के लिए समय पर वैक्सीनेटर्स तैयार किए जाएं. उन्होंने वैक्सीन की सुरक्षा के पुख्ता इन्तजाम सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिए.

आमजन को करें जागरूक
मुख्यमंत्री ने कहा कि कोविड-19 से बचाव के सम्बन्ध में आमजन को निरन्तर जागरूक किया जाए. इसके लिए विभिन्न प्रचार माध्यमों का उपयोग किया जाए. जागरूकता सृजन कार्य में पब्लिक एड्रेस सिस्टम के माध्यम से लोगों को कोरोना से बचाव के बारे में जानकारी प्रदान की जाए. उन्होंने कोविड अस्पतालों की व्यवस्थाओं को चुस्त-दुरुस्त बनाए रखने के निर्देश दिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details